Advertisement
इंटर काउंसिल की गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहे छात्र
गोपालगंज : इंटरमीडिएट काउंसिल की गड़बड़ी का खामियाजा गोपालगंज के छात्र भुगत रहे हैं. बोर्ड की गड़बड़ी ने छात्रों के भविष्य को अंधेरे में डाल दिया है. इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र का टीआर में नाम गलत दे दिया गया है. इतना ही नहीं जिन छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरे, परीक्षा दी, उनका […]
गोपालगंज : इंटरमीडिएट काउंसिल की गड़बड़ी का खामियाजा गोपालगंज के छात्र भुगत रहे हैं. बोर्ड की गड़बड़ी ने छात्रों के भविष्य को अंधेरे में डाल दिया है. इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र का टीआर में नाम गलत दे दिया गया है. इतना ही नहीं जिन छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरे, परीक्षा दी, उनका भी टीआर बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया. मामला जलालपुर के महेंद्र दास महाविद्यालय के छात्रों का है. वर्ष 1998-2000 सत्र में छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी.
परीक्षा के बाद 19 छात्रों के रिजल्ट में नाम और पिता के नाम में गड़बड़ी आयी. मामूली गड़बड़ी में सुधार के लिए 15 साल वक्त लग गया. इसके बावजूद बोर्ड ने छात्रों की समस्या को दूर नहीं किया. छात्रों ने इसको लेकर उच्च न्यायालय में मामला भी दायर किया है, जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य भी इस मामले को लेकर बोर्ड से कई बार शिकायत कर चुके हैं.
चार छात्र कर रहे शिक्षक की नौकरी
इनमें से चार छात्र शिक्षा मित्र की नौकरी भी कर रहे हैं. इंटरमीडिएट बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्रों का सुधार नहीं किया गया, तो छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है. शिक्षक की नौकरी भी जा सकती है. ऐसे स्थिति में काउंसिल को छात्रों के भविष्य को देख टीआर में सुधर किया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement