-डीएम को सौंपा मांग पत्रफोटो नं-25संवाददाता, गोपालगंजबिहार राज्य दफादार -चौकीदार पंचायत के जिला इकाई की बैठक शहर के राजेंद्र भवन के पास जिलाध्यक्ष दीनानाथ मांझी की अध्यक्षता मे की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि संत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन भेदभाव बरत रही हैं. दफादार -चौकीदार में दलित और पिछड़े ज्यादा हैं. इसलिए जान बूझ कर 25 वर्षों से उन्हें एसीपी का लाभ नहीं दिया जा रहा हैं. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लेकर चौकीदारों ने अपनी मांग पत्र डीएम को सौंपे. उनकी मांगों में सेवानिवृत्त दफादार-चौकीदारों के आश्रितों को बहाल करने, स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का लाभ देने, अनुकंपा के आधार पर शीघ्र बहाली करने, समूह ग में प्रोन्नति करने थाना बही की हाजिरी पर स्वयं द्वारा हस्ताक्षर बनाने, वेतन निकाली अंचलाधिकारी द्वारा सीधे निकासी करने आदि शामिल हैं. बैठक में गौरीशंकर चौधरी, गनपत खटिक, झुलन राय, विशुनदेव पांडेय, असीन मिया, राजेश्वर सहनी, नरेश चौधरी, सतेंद्र पर्वत, मेंहदी हसन अंसारी, मनोज राय, विजय सिंह, बंका सिंह, राज कुमार यादव, राजेश यादव, मनोज कुमार तिवारी, भिखारी यादव जैसे सैकड़ों चौकीदार दफादार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
12 सूत्री मांगों के लिये चौकीदार -दफादार संघ ने की बैठक
-डीएम को सौंपा मांग पत्रफोटो नं-25संवाददाता, गोपालगंजबिहार राज्य दफादार -चौकीदार पंचायत के जिला इकाई की बैठक शहर के राजेंद्र भवन के पास जिलाध्यक्ष दीनानाथ मांझी की अध्यक्षता मे की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि संत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन भेदभाव बरत रही हैं. दफादार -चौकीदार में दलित और पिछड़े ज्यादा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement