Advertisement
व्यवसायी की हत्या की थी योजना
10 लाख रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने मिठाई दुकान पर किया था हमला गोपालगंज : 10 लाख रुपये रंगदारी में नहीं देने पर अपराधियों ने बमों से व्यवसायी पर हमला किया था. अपराधी मिठाई व्यवसायी रामकृपालू एलानी की हत्या करने के उद्देश्य से पहुंचे थे. शुक्र था ऊपरवाले का कि बम व्यवसायी के पुत्र […]
10 लाख रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने मिठाई दुकान पर किया था हमला
गोपालगंज : 10 लाख रुपये रंगदारी में नहीं देने पर अपराधियों ने बमों से व्यवसायी पर हमला किया था. अपराधी मिठाई व्यवसायी रामकृपालू एलानी की हत्या करने के उद्देश्य से पहुंचे थे. शुक्र था ऊपरवाले का कि बम व्यवसायी के पुत्र परमा एलानी के शरीर पर फेंका गया, जो दुकान के अंदर सीढ़ी पर गिरा. बम विस्फोट होते ही दुकान में अफरातफरी मच गयी.
इस बीच बाइक पर सवार तीन अपराधी भाग निकले, जबकि एक अपराधी को दुकान के कर्मी ने हिम्मत दिखाते हुए दबोच लिया. बम का धुआं कम होने पर दुकान में एक बच्ची खून से लथपथ मिली, जबकि दुकानदार परमा एलानी, कर्मी अजरुन मांझी घायल मिले. आसपास के व्यवसायियों ने घायल दुकानदार और कैथवलिया मुहल्ले की किशोरी सिमरन उर्फ नाजिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. उधर, उग्र भीड़ से बच्ची के मरने की अफवाह फैल गयी.
अफवाह के कारण भीड़ अनियंत्रित हो गयी और पकड़े गये अपराधी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी गयी. इधर, नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह का काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया. लोगों की उग्र भीड़ में घुसे इंस्पेक्टर ने अपराधी को खींच कर बाहर निकाला. इसके बाद उसकी जान बचायी जा सकी.
एएसपी को बचाने में युवक का सर फूटा : बमबाजी के बाद उग्र भीड़ में एक युवक ने रोड़े चलानी शुरू कर दी. इस बीच दुकान के पास खड़े मीडिया हाउस के प्रबंधक नौशाद कुमार ने एएसपी को पत्थर से बचाने का प्रयास किया. पत्थर नौशाद के सिर पर लगा, जिससे वह घायल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement