Advertisement
पुलिस के लिए चुनौती बन रहे टीन एजर्स अपराधी
गोपालगंज : पुलिस के लिए गुमनाम अपराधी चुनौती बन गये हैं. अपराधी गिरोह के मास्टर माइंड इन दिनों टीन एजर्स को अपराध की दुनिया में उतार रहे हैं. टीन एजर्स बड़े अपराधियों के साथ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि नया चेहरा होने से गैंग की […]
गोपालगंज : पुलिस के लिए गुमनाम अपराधी चुनौती बन गये हैं. अपराधी गिरोह के मास्टर माइंड इन दिनों टीन एजर्स को अपराध की दुनिया में उतार रहे हैं. टीन एजर्स बड़े अपराधियों के साथ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि नया चेहरा होने से गैंग की पहचान नहीं हो पा रही है. रविवार की रात चौधरी स्वीट्स हाउस पर हमला करनेवाला बाल अपराधी है. उसे मणिंद्र मिश्र ने अपने साथ हथियार ढोने के लिए लाया था.
हालांकि इससे पूर्व बैंक से कैश लेकर जा रहे किसान को लूटपाट के दौरान दहीभाता स्टेट बैंक से पैसा लेकर जैसे ही किसान निकले कि इंदरवां गांव के समीप लूटपाट के दौरान ग्रामीणों ने दो लुटेरों को पकड़ कर मौके पर ही मार डाला था, जबकि तीसरा आज भी जीवन और मौत से जूझ रहा. मारे गये दोनों लुटेरों की उम्र 14 से 15 वर्ष थी, जो इंटर के छात्र थे.
इस घटना के बाद शहर के श्याम सिनेमा रोड में स्थित कपड़े की दुकान में 15 अप्रैल को लूटपाट के दौरान गोलू की हत्या कर दी गयी थी. उस घटना में भी उग्र भीड़ ने एक अपराधी को दबोच कर बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया था. भीड़ के हाथों पकड़ा गया अपराधी रॉकी भी टीन एजर्स था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement