-डीएम ने डीइओ को आवश्यक कार्रवाई का दिया निर्देशसंवाददाता, गोपालगंजजिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में फरवरी तथा मार्च में लगातार विद्यालयों से अनुपस्थित रहनेवाले 146 शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश डीएम कृष्ण मोहन ने डीइओ अशोक कुमार को दिया है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. फरवरी में लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों में मांझा प्रखंड के 06, थावे के 02, कुचायकोट के 10, हथुआ के 09, गोपालगंज के 02, उचकागांव के 02, पंचदेवरी के 03, सिधवलिया के 04, विजयीपुर के 06, बरौली के 07, फुलवरिया के 01, भोरे के 10, बैकुंठपुर के 07 तथा कटेया के 04 शिक्षक हैं, जबकि मार्च में बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों में मांझा के 07, थावे के 03, फुलवरिया के 11, हथुआ के 09, कुचायकोट के 04, उचकागांव के 01, पंचदेवरी के 03, सिधवलिया के 04, विजयीपुर के 06, बरौली के 07, फुलवरिया के 01, भोरे के 10, बैकुंठपुर के 03 तथा कटेया के 04 शिक्षक शामिल हैं. लगातार बिना सूचना के 90 दिनों तक गायब रहनेवाले शिक्षकों का नियोजन नियम के तहत समाप्त हो जायेगा. शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों की कुंडली खंगाल रहा है.क्या कहते हैं अधिकारीविभागीय निर्देश व डीएम के आदेश का अनुपालन हर हालत में किया जायेगा. जो शिक्षक बिना सूचना के लगातार 90 दिनों से अपने-अपने विद्यालयों से गायब हैं, उन पर नियमानुसार कार्रवाई के लिए संबंधित नियोजन इकाइयों को लिखा जायेगा. अशोक कुमार, डीइओ (फोटो है)
अनधिकृत रूप से गायब हुए 146 शिक्षक
-डीएम ने डीइओ को आवश्यक कार्रवाई का दिया निर्देशसंवाददाता, गोपालगंजजिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में फरवरी तथा मार्च में लगातार विद्यालयों से अनुपस्थित रहनेवाले 146 शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश डीएम कृष्ण मोहन ने डीइओ अशोक कुमार को दिया है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement