27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में पांच लाख जाली करेंसी के साथ एक गिरफ्तार

गोपालगंज : आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने बुधवार की देर शाम गोरखपुर बस स्टेशन के पास से पांच लाख रु पये के भारतीय जाली करेंसी के साथ वीरगंज (नेपाल) के परसा अंचल नारायणी निवासी महबूब अली उर्फ शेरू आलम को गिरफ्तार किया है. जाली नोट का यह खेप बिहार के लिए लाया गया था. गोपालगंज […]

गोपालगंज : आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने बुधवार की देर शाम गोरखपुर बस स्टेशन के पास से पांच लाख रु पये के भारतीय जाली करेंसी के साथ वीरगंज (नेपाल) के परसा अंचल नारायणी निवासी महबूब अली उर्फ शेरू आलम को गिरफ्तार किया है. जाली नोट का यह खेप बिहार के लिए लाया गया था. गोपालगंज आनेवाली बस से भेजने की योजना थी.
इस बीच यूपी पुलिस की टीम ने वहां जाल बिछा कर पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक हजार व पांच सौ की यह नोट पाकिस्तानी उर्दू समाचार-पत्र में पैक किया गया था. महबूब अली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए काम करनेवाले सरगना अल्ताफ हुसैन अंसारी उर्फ मुन्ना का दाहिना हाथ बताया जाता है.
गिरफ्तार शेख जाबेद इकबाल ने किया खुलासा : एटीएस द्वारा फरवरी माह में लखनऊ में गिरफ्तार किया गया शेख जावेद इकबाल ने पूछताछ में बताया था कि जाली मुद्रा के आपूर्तिकर्ताओं में हाफिज इकबाल उर्फ इकबाल काना, मोहम्मद सफी उर्फ चाचा, मिर्जा इरशाद उर्फ भाई साहब का नेपाल में वीरगंज जीतपुर निवासी अल्ताफ अंसारी उर्फ मुन्ना एवं वीरगंज निवासी महबूब आलम उर्फ शेख आलम मुख्य एसोसिएट है. वे पाकिस्तान से जाली मुद्रा प्राप्त कर भारत के विभिन्न प्रदेशों में भेजते हैं. साथ ही नेपाल में आइएसआइ के लिए काम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें