करोड़ों की प्रति माह आयकर की होती है चोरीलूट की जेवर कारोबारियों के खरीदने का हुआ खुलासापुलिस जेवर के कारोबारियों की खंगाल रही नेटवर्कमीरगंज में चांदी की बरामदगी से उत्साहित है पुलिससंवाददाता, मीरगंजलूट की जेवर जिले के आभूषण कारोबारी खरीद कर करोड़ों रुपये प्रतिमाह आयकर विभाग को चुना लगाते है. लूटेरे से आभूषण कारोबारियों का कनेक्शन खुल कर सामने आया है. जिले में हो रही चोरी और लूट की घटना में मिलने वाली जेवर को कारोबारियों के हाथों नगद पैसा लेकर बेचा जाता है. कारोबारी मनमानी रेट पर लूट की माल को खरीद कर पांच गुना लाभ उठाते है. मीरगंज के चार कारोबारी के पास से बरामद किये गये 12 किलो चांदी के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस अब इनके लुटेरों की कनेक्शन को खंगालने में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों की मानंे तो तस्करी के आभूषण को गला कर कारोबारियों के द्वारा जेवर तैयार किया जाता है. आभूषण तस्करों के नेटवर्क से कारोबारियों के जुड़े होने की बात सामने आयी है. जो उन्हें डिमांड के अनुरूप आभूषण पहुंचाने का काम करते है. जिससे प्रति माह करोड़ों रुपये की आयकर को चूना लगता है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मीरगंज के सोनार टोली में गोविंद कुमार सोनी की आभूषण की दुकान है, जहां से लुटेरा घटना को अंजाम देकर जेवर लाकर बेचने का काम करते है.
BREAKING NEWS
लुटेरों से जुड़ा है आभूषण कारोबारियों का कनेक्शन
करोड़ों की प्रति माह आयकर की होती है चोरीलूट की जेवर कारोबारियों के खरीदने का हुआ खुलासापुलिस जेवर के कारोबारियों की खंगाल रही नेटवर्कमीरगंज में चांदी की बरामदगी से उत्साहित है पुलिससंवाददाता, मीरगंजलूट की जेवर जिले के आभूषण कारोबारी खरीद कर करोड़ों रुपये प्रतिमाह आयकर विभाग को चुना लगाते है. लूटेरे से आभूषण कारोबारियों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement