21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलथरी चेक पोस्ट पर सेल टैक्स के अधिकारी से झड़प

माफियाओं ने जब्त ट्रक के कागजात को छीनापकड़े गये ट्रक को भगाने के लिए की झड़पहाइवे माफिया समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, गोपालगंजकुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी में स्थित जलालपुर सामेकित जांच चौकी पर हाइवे माफियाओं ने सेल टैक्स के अधिकारी पर हमला कर दिया. अधिकारी के साथ गाली-गलौज तथा झड़प के […]

माफियाओं ने जब्त ट्रक के कागजात को छीनापकड़े गये ट्रक को भगाने के लिए की झड़पहाइवे माफिया समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, गोपालगंजकुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी में स्थित जलालपुर सामेकित जांच चौकी पर हाइवे माफियाओं ने सेल टैक्स के अधिकारी पर हमला कर दिया. अधिकारी के साथ गाली-गलौज तथा झड़प के दौरान जान से मारने की धमकी दी गयी. पकड़े गये ट्रकों के कागजात छीन कर ट्रकों को भगा दिया गया. इससे राज्य सरकार को 2.8 लाख की राजस्व की क्षति हुई. पीडि़त वाणिज्यकर पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी के बयान पर कुचायकोट थाने में बलथरी गांव के रहनेवाले माफिया समेत एक दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को वाणिज्यकर पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने कई ट्रकों की कागजात में गड़बड़ी पाते हुए जब्त किया था. इस बीच एक ट्रक बैरियर को पार कर भागने लगा. अरुण कुमार ने पीछा कर सासामुसा में पकड़ा. उन ट्रकों को पार कराने के लिए यहां सक्रिय माफिया पहले से तय कर रखा था. जब सेल टैक्स पदाधिकारी ने जुर्माना भरने को कहा, तो ट्रक चालकों ने माफियाओं को सूचना दी. माफिया हरवे हथियार से लैस होकर पहुंच गये तथा सेल टैक्स अधिकारी के साथ गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर हाथापाई की गयी. कागजात छीन कर गाड़ी को भगा दिया. पुलिस ने इस मामले में हाइवे सक्रिय माफियाओं की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. वाणिज्यकर विभाग के नोडल पदाधिकारी सह उपायुक्त अक्षय लाल प्रसाद ने बताया कि इस पूरी घटना की जानकारी सेल टैक्स आयुक्त को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें