Advertisement
अब घर-घर में होगा शौचालय
गोपालगंज : अब गंदी (मलिन) बस्तियों की तसवीर जल्द ही बदलेगी. यहां हर घर में शौचालय होगा. वहीं, प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल मुहैया करायी जायेगी. नगर पर्षद की इन बस्तियों की दशा सुधारने की योजना है. अंतिम व्यक्ति तक स्वच्छता का लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक घरों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करायी जायेगी तथा […]
गोपालगंज : अब गंदी (मलिन) बस्तियों की तसवीर जल्द ही बदलेगी. यहां हर घर में शौचालय होगा. वहीं, प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल मुहैया करायी जायेगी. नगर पर्षद की इन बस्तियों की दशा सुधारने की योजना है.
अंतिम व्यक्ति तक स्वच्छता का लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक घरों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करायी जायेगी तथा इन घरों में शौचालय बनाया जायेगा. इसका आशय यह है कि जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसी भयावह बीमारी इन्हीं बस्तियों में उत्पन्न होती है, जिसके मूल में दूषित पानी और गंदगी शामिल है. इससे निजात पाने के लिए दो महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी है. यहां पेयजल पर दो करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
बिछेगा पाइप लाइन : नयी योजना के तहत मलिन बस्तियों में पाइप लाइन के द्वारा प्रत्येक घरों में स्वच्छ जल पहुंचाया जायेगा. इसके लिए नगर पर्षद नगर में 44 स्थलों को चिह्न्ति किया है तथा कार्य को अंजाम देने के लिए डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसी सत्र में इस योजना को शुरू करने का लक्ष्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement