विवि व्यवस्था के खिलाफ छात्र लोजपा ने की बैठकसंवाददाता, गोपालगंजसोमवार को कमला राय महाविद्यालय में छात्र लोजपा जिला इकाई ने बैठक कर जेपी विश्वविद्यालय की व्यवस्था पर भर्त्सना करते हुए कहा कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी, तो संगठन उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा. जिला अध्यक्ष अबुल हसन सोनू ने बैठक में कहा कि जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्नातक पार्ट वन का परिणाम नौ माह के बाद भी अब तक नहीं आया है. पार्ट थ्री का अब तक फॉर्म नहीं भरा गया. इससे सेशन पिछड़ रहा है. कुलपति को छात्रों के भविष्य से कुछ लेना-देना नहीं है. उनका ध्यान सिर्फ विभागाध्यक्ष बदलने में है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ दिव्यांशु को कुलपति द्वारा सस्पेंड करना काफी निंदनीय है. कॉपी घोटाला के आरोपित कुलपति खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. बैठक मे कॉलेज अध्यक्ष इमरान अली ने कहा कि डॉ दिव्यांशु को हटाने से छात्रों मे आक्रोश है. यदि उनका सस्पेंशन नहीं टूटा, तो छात्र लोजपा आंदोलन करेगा और इसके जिम्मेवार कुलपति होंगे. बैठक में सोनू पासवान, मो अनिस, सुनीता कुमारी, ज्योति यादव, श्वेता कुमारी, निकू पासवान, अमन श्रीवास्तव, पिंटू कुमार, संदीप तिवारी, रवि यादव, पीयूष कुमार, सन्नी सिंह सहित कई छात्र उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कुलपति की मनमानी पर जताया आक्रोश
विवि व्यवस्था के खिलाफ छात्र लोजपा ने की बैठकसंवाददाता, गोपालगंजसोमवार को कमला राय महाविद्यालय में छात्र लोजपा जिला इकाई ने बैठक कर जेपी विश्वविद्यालय की व्यवस्था पर भर्त्सना करते हुए कहा कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी, तो संगठन उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा. जिला अध्यक्ष अबुल हसन सोनू ने बैठक में कहा कि जेपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement