19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित क्लास नहीं करने पर कटेगा छात्रों का मार्क्‍स

गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में पीजी सेमेस्टर फस्र्ट व थर्ड की आंतरिक व मौखिक परीक्षा समाप्त हो गयी है. मंगलवार से महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर का क्लास शुरू हो गया. पहले दिन कॉलेज में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. 30 मई तक दोनों सेमेस्टर का नियमित क्लास चलेगा. छात्रों को क्लास करना […]

गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में पीजी सेमेस्टर फस्र्ट व थर्ड की आंतरिक व मौखिक परीक्षा समाप्त हो गयी है. मंगलवार से महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर का क्लास शुरू हो गया. पहले दिन कॉलेज में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे थे.
30 मई तक दोनों सेमेस्टर का नियमित क्लास चलेगा. छात्रों को क्लास करना अनिवार्य किया गया है. नियमित क्लास नहीं करने पर छात्रों का मार्क्‍स भी कटेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें, तो आंतरिक और मौखिक परीक्षा के बाद नियमित क्लास किये जाने पर छात्रों को दस नंबर मिलेगा.
गोपालगंज के कमला राय महाविद्यालय, गोपेश्वर महाविद्यालय में अधिकतर छात्रों ने अबतक आंतरिक परीक्षा की कॉपी जमा नहीं की है. आंतरिक और मौखिक परीक्षा में शामिल नहीं होनेवाले छात्रों को मुख्य परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि आंतरिक परीक्षा में शामिल नहीं होनेवाले छात्र मुख्य परीक्षा से वंचित रहेंगे. साथ ही नियमित क्लास नहीं करनेवाले छात्रों की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
सेकेंड सेमेस्टर का पांच माह बाद भी नहीं आया रिजल्ट
गोपालगंज . जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर सेकेंड व फोर सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में एक साथ संपन्न हुई थी. परीक्षा के पांच माह हो गये. लेकिन, अबतक विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिजल्ट घोषित नहीं किया है. इससे छात्र-छात्रओं की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. विश्वविद्यालय के छात्र हर रोज महाविद्यालय का चक्कर परीक्षा परिणाम आने की उम्मीद में लगा रहे हैं.
नेट की परीक्षा से छात्र होंगे वंचित
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद भी छात्र राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा से इस बार वंचित रहेंगे. परीक्षा परिणाम नहीं आने के कारण नेट परीक्षा फॉर्म नहीं भर पायेंगे. यूजीसी द्वारा नेट परीक्षा का फॉर्म भरा जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्रओं को विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में उत्तीर्ण होने के साथ 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. लेकिन, जेपी विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम नहीं घोषित होने के कारण छात्रों को नेट परीक्षा से इस बार वंचित होना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें