23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरिंग में फंसे पूर्व मुखिया

पुत्र सहित पूर्व मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, कटेयाकटेया थाना क्षेत्र के पानन गांव में विगत 30 अप्रैल को एक शादी समारोह मंे फायरिंग के दौरान पूर्व डीएसपी के पुत्र के घायल हो जाने के मामले में कटेया पुलिस ने घायल के बयान पर पूर्व मुखिया सहित उनके पुत्र के विरुद्ध हत्या के प्रयास की […]

पुत्र सहित पूर्व मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, कटेयाकटेया थाना क्षेत्र के पानन गांव में विगत 30 अप्रैल को एक शादी समारोह मंे फायरिंग के दौरान पूर्व डीएसपी के पुत्र के घायल हो जाने के मामले में कटेया पुलिस ने घायल के बयान पर पूर्व मुखिया सहित उनके पुत्र के विरुद्ध हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि बीते 30 अप्रैल को भोेरे गांव से लक्ष्मण मिश्र के पुत्र रजनीश मिश्र की बरात कटेया थाने के पानन गांव के महातम मिश्र के घर गयी थी. जहां द्वार पूजा की रस्म के समय फायरिंग हो गयी, इस हादसे में दूल्हे के भाई अशोक मिश्र उर्फ भोला मिश्र को गोली लग गयी, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल ही गोरखपुर ले जाया गया था. इलाज के बाद ठीक होने पर पुलिस को दिये बयान में अशोक मिश्र ने बताया है कि पटखौली पंचायत के पूर्व मुखिया एवं डुमरिया निवासी धर्मदेव तिवारी के पुत्र अमित तिवारी द्वारा फायरिंग की जा रही थी, जिसे मना करने पर अमित तिवारी ने तैश में आकर अशोक मिश्र को गोली मार दी. गोली मारने के बाद उसके पिता ने उसे वहां से भगा दिया. अशोक मिश्र के बयान पर पुलिस ने धर्मदेव तिवारी एवं उनके पुत्र अमित तिवारी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें