19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला समेत तीन को सांप ने डंसा, एक की मौत

गरमी बढ़ने के बाद साथ सांप का बढ़ा कहर पीएचसी में नहीं मिल रही सर्पदंश इंजेक्शन संवाददाता, गोपालगंज गरमी बढ़ने के साथ ही सांप का कहर बढ़ गया. ग्रामीण इलाके में लोग हर रोज सर्पदंश के शिकार हो रहे हंै. रविवार को सर्पदंश से पीडि़त एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि महिला समेत दो […]

गरमी बढ़ने के बाद साथ सांप का बढ़ा कहर पीएचसी में नहीं मिल रही सर्पदंश इंजेक्शन संवाददाता, गोपालगंज गरमी बढ़ने के साथ ही सांप का कहर बढ़ गया. ग्रामीण इलाके में लोग हर रोज सर्पदंश के शिकार हो रहे हंै. रविवार को सर्पदंश से पीडि़त एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि महिला समेत दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पीएचसी और रेफरल अस्पतालों में सांप के काटने पर दिया जानेवाला इंजेक्शन ‘एंटी वेनम’ नहीं मिल रहा है. सदर प्रखंड के जादोपुर में हरिहर मांझी के पांच वर्षीय पुत्र रवि कुमार को शनिवार की शाम सांप ने डंस लिया था. इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में परिजन ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. दूसरी तरफ मांझा थाने के हरपुर गोसाई के विजय सिंह और उचकागांव थाने के गुरमा गांव के नंदजी प्रसाद की पत्नी लालती देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. ग्रामीण इलाके के सरकारी अस्पतालों में इंजेक्शन के नहीं होने के कारण मरीजों को लंबी दूरी का सफर कर सदर अस्पताल में आना पड़ता है. दूरी से अधिक समय लगने के कारण कई मरीज रास्ते में दम तोड़ देते हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह का कहना था कि सभी अस्पतालों में सर्पदंश की दवा उपलब्ध करा दी जायेगी. अनुमंडल और सदर अस्पतालों में इंजेक्शन मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें