28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर किसके फोन पर घर से निकला था कपड़ा व्यवसायी

महम्मदपुर/सिधवलिया : कपड़ा व्यवसायी की हत्या का राज उसके अंतिम मोबाइल कॉल में छिपा है. अंतिम कॉल किसका था. आखिर किसके फोन पर घर से उसके बुलाने के मुताबिक व्यवसायी गये थे. फोन करनेवाले ने पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की है. पुलिस ने इन सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को […]

महम्मदपुर/सिधवलिया : कपड़ा व्यवसायी की हत्या का राज उसके अंतिम मोबाइल कॉल में छिपा है. अंतिम कॉल किसका था. आखिर किसके फोन पर घर से उसके बुलाने के मुताबिक व्यवसायी गये थे. फोन करनेवाले ने पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की है. पुलिस ने इन सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को कारोबारी के मोबाइल की तलाश है. सीडीआर के जरिये कॉल डिटेल खंगाला जा रहा रहा है. आशंका है कि लेन-देन में कपड़ा कारोबारी की हत्या की गयी है. बता दें कि शुक्रवार कीरात महम्मदपुर थाने के बंजरियां गांव में कपड़ा कारोबारी को फोन कर घर से बुलाया गया. फोन करनेवाला कोई अपना था.
बरहिमा मोड़ पर कपड़े की दुकान चलानेवाले भुलन मिश्र का मुख्य कारोबार ब्याज पर रुपया देना था. महाजनी के कारोबार में लाखों रुपये लोगों के पास हंै. रुपया हजम करने के लिए भी उनकी हत्या किये जाने की आशंका पुलिस को है. जिस व्यक्ति ने फोन कर उन्हें घर से बुलाया वह पहले से परिचित था, तभी वह मिलने के लिए गये. घर से एक किलोमीटर दूर गरदन पर पीछे से हमला किया गया. हत्या करने के बाद शव को मौके पर छोड़ दिया गया. ग्रामीणों का मानना है कि लाखों रुपये ब्याज पर बिना किसी साक्ष्य के भुलन मिश्र लोगों को देकर मदद करते रहे हैं. कितने लोग के पास उनका पैसा था, कहना मुश्किल है.
..और उजड़ गयी मंजू की दुनिया : बंजरिया गांव में भुलन मिश्र की हत्या के बाद उसकी पत्नी मंजू देवी की दुनिया ही उजड़ गयी. पति की हत्या की खबर मिलते ही बह बेहोश हो गयी.
काफी समझाने के बाद भी उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. बगल में 11 वर्षीय बेटा मनीष कुमार, नौ वर्षीय गुड्डू, शुभम तथा बेटी चांदनी चीत्कार में डूबे थे. बच्चों के रोने से गांव के लोगों की आंखों से भी आंसू निकल आये. आसपास के लोग ढाढ़स बंधाने में लगे हुए थे. इस घटना से पूरा परिवार टूट गया है. छोटा भाई मिलन मिश्र एक मात्र परिवार का सहारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें