28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी में घंटों कराहती रही विधवा

संवाददाता, बैकुंठपुरजिसका कोई न हो उसे सरकारी तंत्र का भी उचित लाभ मिलने से परेशानी हो रही है. एक विधवा इलाज के वास्ते पीएचसी में आयी, पर स्वास्थ्यकर्मियों की संवेदना इस कदर सुप्त पायी गयी कि उस अनाथ वृद्धा को तड़पते देख चार घंटे बात मुश्किल से संवेदन जगी. यह बात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में […]

संवाददाता, बैकुंठपुरजिसका कोई न हो उसे सरकारी तंत्र का भी उचित लाभ मिलने से परेशानी हो रही है. एक विधवा इलाज के वास्ते पीएचसी में आयी, पर स्वास्थ्यकर्मियों की संवेदना इस कदर सुप्त पायी गयी कि उस अनाथ वृद्धा को तड़पते देख चार घंटे बात मुश्किल से संवेदन जगी. यह बात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आयी सोनवलिया गांव के सभा साह की विधवा 70 वर्षीया केशरी कुंवर की व्यथा है. बताया गया कि वृद्धा कमर व माथे के दर्द की शिकायत लिये शनिवार की सुबह पीएचसी पहुंची. काउंटर पर ओपीडी का परचा कटाने के बाद दर्द से कराहती वृद्धा ने स्वास्थ्यकर्मियों से इलाज की गुहार लगायी. अस्पताल स्थित शेड के फर्श पर सोयी रही, पर किसी ने उसकी सुध न ली. अस्पताल में आये अन्य लोगों को भी स्वास्थ्यकर्मी समझ कर दवा करने के लिए वह गिड़गिड़ाती रही. किसी ने उसकी नहीं सुनी. चार घंटे बाद स्वास्थ्यकर्मियों की नजर उस पर पड़ी. तब जाकर उसका इलाज शुरू हो सका. बता दंे कि पति की मौत के बाद वर्षों पूर्व अपने इकलौते बेटे को खोजने के बाद उसका देखनहार तक कोई नहीं बचा. उसे सरकारी सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल पाया है. चिकित्सा प्रभारी संजय कुमार ने बताया उक्त महिला का समुचित इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें