भोरे: पुलिस के लिए चुनौती बन चुके सुमन हत्याकांड में अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. एक तरफ पुलिस घटनास्थल एवं हत्यारों को लेकर उलझी हुई है, तो दूसरी तरफ दर्ज प्राथमिकी में अभियुक्त बने लोगों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. फिलहाल यह पूरा मामला फोरेंसिक टीम की जांच तक ही सिमट कर रह गया है. जबकि पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये राजा कुमार अभी भी पुलिस हिरासत में है. लेकिन उसने भी वही राह दिखायी है, जो प्राथमिकी में दर्ज है. बता दें कि शुक्रवार की रात माया भगत की मुंहबोली नतिनी सुमन कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद राजा कुमार द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी. राजा कुमार हत्या के वक्त घर में ही मौजूद था. पुलिस के अनुसार, प्राथमिकी में गोली ग्रिल के पास से मारी गयी है, जहां सुमन खाट पर सोयी थी. शव के पास से जो साक्ष्य मिले हैं, उसे तो फोरेंसिक टीम अपने साथ जांच के लिए ले गयी है. लेकिन सबसे दिलचस्प पहलू बताया जा रहा है कि मृतका के शरीर में जो गोली के निशान पाये गये हैं, वह सामने से लगी है. जबकि पुलिस का कहना है कि गोली यदि ग्रिल के पास से मारी गयी होती, तो शरीर में गोली का निशान तिरछा पाया जाता. वैसे यह भी एक अहम सवाल है कि अगर राजा छत पर सोया था और सुमन छत के नीचे ग्रिल के पास खाट पर सोयी थी तो वह कब घर से बाहर निकली और कहां गयी. उसके कपड़ों पर लगे मिट्टी के निशान यह साफ बता रहे हैं कि उसकी हत्या घर में नहीं, बल्कि बाहर की गयी थी. शव को घर में लाकर रख दिया गया था. लेकिन अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि सुमन को किस जगह पर गोली मारी गयी थी. बहरहाल, हत्या कांड को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लेकिन एक बात तो साफ है कि जब तक फोरेंसिक टीम द्वारा हथियार पर लगे उंगलियों के निशान की रिपोर्ट नहीं भेजी जाती, तब तक यह कहना मुश्किल है कि आखिरकार सुमन को किसने और क्यों मारा.
BREAKING NEWS
नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस
भोरे: पुलिस के लिए चुनौती बन चुके सुमन हत्याकांड में अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. एक तरफ पुलिस घटनास्थल एवं हत्यारों को लेकर उलझी हुई है, तो दूसरी तरफ दर्ज प्राथमिकी में अभियुक्त बने लोगों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. फिलहाल यह पूरा मामला फोरेंसिक टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement