22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटेया में टीले की खुदाई में मिली विष्णु की प्राचीन मूर्ति (गोपालगंज पेज वन)

फोटो 17 संवाददाता, कटेया कटेया प्रखंड की बगही पंचायत के डीह बगही गांव में टीले की खुदाई में भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली है. मूर्ति चार फुट ऊंची और 2.5 फुट चौड़ी सफेद पत्थर की है. डीह बगही गांव के सुरेंद्र पांडेय अपने खेत में स्थित टीले की जेसीबी से खुदाई करा रहे थे, […]

फोटो 17 संवाददाता, कटेया कटेया प्रखंड की बगही पंचायत के डीह बगही गांव में टीले की खुदाई में भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली है. मूर्ति चार फुट ऊंची और 2.5 फुट चौड़ी सफेद पत्थर की है. डीह बगही गांव के सुरेंद्र पांडेय अपने खेत में स्थित टीले की जेसीबी से खुदाई करा रहे थे, तभी उस जमीन से चौड़ी-चौड़ी ईंटें निकलने लगीं. जब जमीन की खुदाई हुई, तो पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा निकला. उस बड़े पत्थर पर भगवान विष्णु की आदमकद चतुर्भुज मूर्ति मिली. मूर्ति निकलने की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. आस-पड़ोस के गांवों के लोग उमड़ने लगे. स्थानीय संत पद्मदास ने अपने भक्तों के साथ पहुंच कर मूर्ति को उस स्थान से ले जाकर ब्रह्म स्थान पर रख कर पूजा-पाठ शुरू कर दिया. जिस स्थान से मूर्ति निकली है, उस स्थान को बहुआर बाबा के नाम से जाना जाता था. यहां ग्रामीण नागपंचमी एवं दीपावली के दिन पूजा करते थे. नागपंचमी के दिन विशेष रूप से दूध-लावा चढ़ाने की परंपरा है. इस मूर्ति के ऊपरी हिस्से में दाहिनी ओर हनुमान, बायीं ओर भगवान शिव की छोटी प्रतिमाएं हंै. वहीं, पैर के पास दाहिनी ओर सरस्वती और बायीं ओर लक्ष्मी की प्रतिमाएं हैं. प्रतिमा की चारों भुजाओं में वज्र, चक्र, आशीर्वाद तथा शंख हैं. फिलहाल यह प्रतिमा पूरे क्षेत्र में कुतूहल का विषय बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें