गोपालगंज अब मुख्य सड़कों सहित अन्य सड़कों से तत्काल स्पीड बे्रकर हटाये जायेंगे. उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद सरकार के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग भी स्पीड ब्रेकर हटाने को लेकर सजग हो गया है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने डीएम कृष्ण मोहन व पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह को तत्काल स्पीड हटाये जाने का निर्देश जारी किया है.
साथ ही स्पीड ब्रेकर हटाये जाने की रिपोर्ट से एक सप्ताह में अवगत कराये जाने का निर्देश भी दिया गया है. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद डीएम ने गोपालगंज व हथुआ के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल एवं सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अपने – अपने क्षेत्र में सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकर को तत्काल हटवाएं.
इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में मुहैया कराएं, ताकि रिपोर्ट से सरकार को अवगत कराया जा सके. इतना ही नहीं रोड पर अवैध रूप से किसी व्यक्ति के द्वारा कर की वसूली की जाती है, तो उसे गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दायर करने का निर्देश दिया गया है. डीएम के सख्त निर्देश के बाद स्थानीय पदाधिकारी स्पीड ब्रेकर हटाने के कार्य में जुट गये हैं.