भोरे/कटेया . कटेया थाने क ी पुलिस ने एक व्यक्ति को 23 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के रसौती गांव निवासी गोरख साह को पुत्र विश्वनाथ बताया जाता है. पुलिस को सूचना मिली थी कि विश्वनाथ अवैध रूप से शराब बेचता है.
पुलिस ने छापेमारी कर शनिवार की रात उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं भोरे संवाददाता के अनुसार, भोरे थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 17 बोतल अवैध शराब बरामद की. मौके पर से ही धंधेबाज सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. विजयीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बंगरा गांव बाजार में छापेमारी कर अवैध रूप से शराब बेच रहे उमेश गोंड को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 25 बोतल अवैध शराब बरामद की है.