बिजली कंपनी की मनमानी से उपभोक्ता हैं त्रस्तदो वर्षों में नहीं बदल सका जर्जर तारतार टूटने पर मचती है अफरा – तफरी कुचायकोट. कुचायकोट विद्युत सब स्टेशन की कार्यशैली को लेकर बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. आखिर वह अपनी शिकायत करें तो किससे. साहब को तो उपभोक्ताओं की शिकायत की परवाह नहीं रहती. विद्युत सब स्टेशन से चार फीडर संचालित किये जाते हैं. पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति करनेवाले तार जर्जर हो चुके हैं. वर्ष 2012 में ही जर्जर तारों को बदलने का निर्देश प्राप्त हुआ. लेकिन, दो वर्ष बीत जाने के बाद भी तार नहीं बदल सका. स्थिति यह है कि आये दिन क्षेत्र में विद्युत तार टूटते रहते हैं. फोन करने पर सहायक अभियंता फोन उठाते नहीं हैं. वही प्राइवेट मिस्त्री बिना 100 रुपये लिये टूटे तार को जोड़ते नहीं है. ऐसे में क्षेत्र के कई गांवों में दो- तीन दिनों तक विद्युत आपूर्ति ठप रहती है. तार टूटने पर लोग हादसों के भय से सहमे रहते हैं. क्या कहते हैं पदाधिकारी’ सहायक अभियंता फोन नहीं उठाते हैं. यह गलत बात है. उन्हें पत्र भेज कर चेतावनी दी जायेगी. सुधार नहीं हुआ, तो कार्रवाई भी की जायेगी.कुमार गौरव, कार्यपालक अभियंता, गोपालगंज
BREAKING NEWS
साहब को परवाह नहीं, उपभोक्ताओं को है भय
बिजली कंपनी की मनमानी से उपभोक्ता हैं त्रस्तदो वर्षों में नहीं बदल सका जर्जर तारतार टूटने पर मचती है अफरा – तफरी कुचायकोट. कुचायकोट विद्युत सब स्टेशन की कार्यशैली को लेकर बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. आखिर वह अपनी शिकायत करें तो किससे. साहब को तो उपभोक्ताओं की शिकायत की परवाह नहीं रहती. विद्युत सब स्टेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement