22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 फीसदी छात्रों का नहीं हुआ नामांकन

हाइ स्कूलों में नामांकन की रफ्तार हुई सुस्त लगातार चल रही शिक्षकों की हड़ताल एवं भूकंप के कारण दो दिन स्कूल बंद रहने की वजह से नामांकन से कई छात्र वंचित हो सकते हैं. ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी से तिथि बढ़ाने की मांग की गयी है. डीइओ ने तिथि बढ़ाने का भरोसा दिलाया है. […]

हाइ स्कूलों में नामांकन की रफ्तार हुई सुस्त
लगातार चल रही शिक्षकों की हड़ताल एवं भूकंप के कारण दो दिन स्कूल बंद रहने की वजह से नामांकन से कई छात्र वंचित हो सकते हैं. ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी से तिथि बढ़ाने की मांग की गयी है. डीइओ ने तिथि बढ़ाने का भरोसा दिलाया है. 30 अप्रैल तक नामांकन लेने की तिथि निर्धारित है. अगर तिथि नहीं बढ़ी, तो जिले के कई छात्र-छात्राएं हाइ स्कूलों में कक्षा नौ में नामांकन कराने से वंचित रह जायेंगे.
गोपालगंज : हाइ स्कूलों में नामांकन की रफ्तार सुस्त पड़ने से छात्रों के भविष्य पर संकट गहराने लगा है. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से स्कूलों में तालाबंदी को लेकर छात्रों का नामांकन कार्य बाधित है. अबतक महज 20 फीसदी ही छात्रों का नामांकन हुआ है.
आठवीं पास 80 फीसदी छात्र-छात्राएं नामांकन कराने से वंचित हैं. अधिकतर हाइ स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू तक नहीं हो सकी है. शिक्षा विभाग ने हाइ स्कूलों में नामांकन के लिए 30 अप्रैल तक अंतिम तिथि निर्धारित की है.
बुधवार को स्कूल खुलने की उम्मीद है. लेकिन, सिर्फ दो दिनों में छात्रों का नामांकन पूरा कैसे होगा. इसको लेकर विद्यालय के शिक्षक भी टेंशन में हैं. हालांकि शिक्षा विभाग ने नामांकन के लिए तिथि को बढ़ाने पर विचार करने की बात कही है.
थावे में नहीं शुरू हो सका नामांकन : थावे प्रखंड के मुखीराम हाइस्कूल में नौवीं कक्षा के छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया अबतक शुरू नहीं हो सकी है. नामांकन शुरू नहीं होने से छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. हर रोज छात्र नामांकन कराने को लेकर विद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, जबकि शिक्षा विभाग ने नामांकन के लिए अंतिम तिथि अप्रैल तक जारी की है.
एसआरडी में बढ़ेगी नामांकन तिथि : गोपालगंज . शहर के रामनरेश नगर स्थित एसआरडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा में नामांकन की तिथि बढ़ेगी. नामांकन का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर प्राचार्य ने शिक्षा विभाग से नामांकन तिथि बढ़ाने का मांग की है.
प्राचार्य उमाशंकर यादव ने बताया कि 30 तक नामांकन लेने का निर्देश मिला है. लेकिन, भूकंप के कारण स्कूल बंद होने से अधिकतर छात्र नामांकन नहीं करा सके हैं. ऐसी स्थिति में नामांकन के लिए शिक्षा विभाग से तिथि बढ़ाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें