बाल बाल बचे विधायक के भाईदो घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाजफोटो-25- नगर थाने में हिरासत में हमलावर.गोपालगंज . भाजपा विधायक के भाई पर रविवार की रात जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गये. उनकी गाड़ी को हमलावरों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर उनकी जान बचायी. घायल के बयान पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. भाजपा विधायक के भाई श्रीनिवास सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि रविवार की रात्रि 8 बजे वे अपनी गाड़ी पर विनोद सिंह, नंद सिंह सहित अन्य के साथ अपने गांव खवाजेपुर जा रहे थे. काकड़कुड गांव में वे गुदर राम के दरवाजे के सामने पहुंचे कि रास्ते पर गुदर राम अपने आठ – दस लोगों के साथ बीच सड़क में खड़ा हो गया. गाड़ी का हॉर्न बजाने पर जब कोई नहीं हटा, तो उन्होंने उतर कर लोगों को हटने के लिए कहा. इस पर सभी लोगों ने लाठी, डंडा, फरसा, ईंट, पत्थर से हमला कर दिया. मारपीट कर विनोद सिंह, नंदजी सिंह तथा उन्हें घायल कर दिया. इस दौरान गले से सोने की चेन एवं पांच हजार रुपये भी लूट लिये गये. विधायक के भाई ने गुदर राम, कृष्ण राम, ईश्वर राम, नगद राम सहित छह लोगों को आरोपित किया है. वहीं, दूसरे पक्ष से ज्ञांती ने विधायक के भाई श्रीनिवास सिंह, बादशाह सिंह सहित अन्य पर आरोप लगाया है कि वे लोग रविवार की रात्रि दरवाजे पर आये तथा पैसा मांगने लगे. दूसरे दिन आने की बात कहने पर सभी ने हमला कर दिया. दंपती को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया है.
विधायक के भाई पर जानलेवा हमला
बाल बाल बचे विधायक के भाईदो घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाजफोटो-25- नगर थाने में हिरासत में हमलावर.गोपालगंज . भाजपा विधायक के भाई पर रविवार की रात जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गये. उनकी गाड़ी को हमलावरों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. आसपास के लोगों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement