Advertisement
तेज आंधी और बारिश से फसलों को भारी क्षति
भोरे : शुक्रवार की देर शाम को आये तूफान ने गोपालगंज जिले के पश्चिमी हिस्से पर ज्यादा असर डाला है. अचानक आये तूफान के कारण पूरा जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. अफरा -तफरी मच गयी, जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज […]
भोरे : शुक्रवार की देर शाम को आये तूफान ने गोपालगंज जिले के पश्चिमी हिस्से पर ज्यादा असर डाला है. अचानक आये तूफान के कारण पूरा जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. अफरा -तफरी मच गयी, जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज भोरे के विभिन्न अस्पतालों में कराया गया.
वही, इस तेज आंधी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. तेज बारिश और हवाओं से खेतों में लगी गेहूं की फसले पूरी तरह जमींदोज हो चुकी है. बता दें कि गेहूं की फसल की कटाई का अंतिम दौर चल रहा है. ऐसे में बड़े किसान, जिनकी फसल की कटाई कंबाइन से होनी थी. उनकी फसल पर काफी असर पड़ा है. भोरे के किसान राघव राय ने बताया कि अगले ही दिन शनिवार का फसल की कटाई होनी थी, लेकिन प्रकृति की मार ने सब कुछ बरबाद कर दिया.
तूफान में गिरे दर्जनों पेड़, भारी नुकसान
शुक्रवार की देर शाम आये तूफान के कारण यूपी की सीमा से सटे गांवों में दर्जनों पेड़ गिर पड़े. पेड़ गिरने के कारण एक पेट्रोल पंप के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. राज्य की सीमा से सटे एक पेट्रोल पंप के ऊपर एक विशाल पेड़ उखड़ कर गिरा पड़ा. जिससे पंप के नोजल क्षतिग्रस्त हो गया.
साथ ही इस घटना में एक नोजल मैन के घायल होने की सूचना है. दूसरी तरफ राज्य के सीमावर्ती गांव में गिरे पेड़ों के कारण आवागमन बाधित हो गया है. वही भोरे के लालाछापर गांव में एक बथान पर बरगद का पेड़ गिर जाने से उसमें बंधी भैंस की मौत हो गयी है. वही कुछ जगहों पर बिजली के तार भी टूट गये हैं. जिसके कारण शुक्रवार की शाम से ही विद्युत आपूर्ति ठप है. विद्युत विभाग आपूर्ति बहाल करने में जुटा है.
लेकिन, रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण विभाग के कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं.वही कटेया में आये तूफान के कारण किसानों की बची खुची अनाज भी बरबाद हो गये. किसानों की बची हुई आस भी समाप्त हो गयी. वही जिन किसानों ने दंवरी के उपरांत गेहूं को बाहर ही रखा था. उनका गेहूं भींग फूल गया है. जिसे लेकर किसानों में काफी निराशा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement