व्यवसायियों ने जाम की सड़कसासामुसा-सिरिसिया पथ में वाहनों का परिचालन रहा बाधित फोटो न. 1 संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा बाजार के जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदलने पर व्यवसायियों का आक्रोश फूट पड़ा. बुधवार को नाराज व्यवसायियों ने सड़क को जाम कर दिया. सासामुसा-सिरिसिया पथ पर बजरंग टॉकिज के पास दर्जनों लोगों ने बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क जाम से वाहनों का परिचालन दो घंटे तक बाधित रहा. आक्रोशित उपभोक्ता एसडीओ और जेइ को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. इनका आरोप था कि पिछले तीन माह से ट्रांसफॉर्मर जला है. इसके कारण सिरिसिया और सासामुसा बाजार में बिजली की आपूर्ति महीनों से बाधित है. बिजली कंपनी लोगों को बिजली आपूर्ति किये बिना हजारों रुपये का बिल भेज रही है. बिजली कंपनी के कार्यालय में ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर कई बार शिकायत की गयी. लेकिन, अबतक कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके कारण ग्रामीण इलाके के बाजारों में बिजली की आपूर्ति ठप है. सड़क जाम किये जाने की सूचना पर आसपास के बुद्धिजीवी धर्मेंद्र मिश्र और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा – बुझा कर शांत कराया गया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में अनिल तिवारी, धर्मेंद्र मिश्र, प्रशांत कुमार, सुनील कुमार, मनोज सिंह, टुनटुन सिंह, वीरेंद्र कुमार, परमा सिंह, विशुनदेव प्रसाद, एनके सिंह, बबलू चौरसिया, रामजी सोनार, पिंटू पांडेय, भगवान जी प्रसाद आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
आक्रोश . सासामुसा में तीन महीने से जला पड़ा है ट्रांसफॉर्मर
व्यवसायियों ने जाम की सड़कसासामुसा-सिरिसिया पथ में वाहनों का परिचालन रहा बाधित फोटो न. 1 संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा बाजार के जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदलने पर व्यवसायियों का आक्रोश फूट पड़ा. बुधवार को नाराज व्यवसायियों ने सड़क को जाम कर दिया. सासामुसा-सिरिसिया पथ पर बजरंग टॉकिज के पास दर्जनों लोगों ने बिजली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement