35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की मौत से नाराज ग्रामीणों ने जाम की सड़क

अनियंत्रित बाइक ने ली मासूम की जानउग्र ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहेपटना इलाज के दौरान हुई घायल बच्चे की मौतफोटो-3संवाददाता, बैकुंठपुरसड़क दुर्घटना में घायल बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के कारण घंटों यातायात ठप रहा. उग्र ग्रामीणों के आक्रोश का सामना पुलिस […]

अनियंत्रित बाइक ने ली मासूम की जानउग्र ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहेपटना इलाज के दौरान हुई घायल बच्चे की मौतफोटो-3संवाददाता, बैकुंठपुरसड़क दुर्घटना में घायल बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के कारण घंटों यातायात ठप रहा. उग्र ग्रामीणों के आक्रोश का सामना पुलिस को करना पड़ा. बाद में मुखिया और स्थानीय लोगों ने पहल कर उन्हें शांत कराया. ध्यान रहे कि सोमवार को गम्हारी गांव के निवासी संजय सिंह के पुत्र वर्ग एक का छात्र अविनाश कुमार सात वर्ष महम्मदपुर-लखपुर स्टेट हाइवे पर दुकान से सामान लेने गया था, जहां अनियंत्रित बाइक ने उसे कुचल दिया. परिजन घायल बच्चे को पीएमसीएच गये, जहां उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर मुखिया अजय प्रसाद, वीरेंद्र कुमार सिंह, बृजकिशोर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राम अयोध्या सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, जलेश्वर प्रसाद, विजय बहादुर यादव जगन्नाथ सिंह आदि ने छात्र के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग की. शव आते ही मचा कोहरामगम्हारी गांव के मासूम अविनाश का शव पटना से आते ही गांव कोहराम मच गया. परिजनों में चीत्कार मचा रहा. परिवार के लोग ही नहीं, बल्कि गांव के लोग भी इस घटना से मर्माहत थे. सोमवार का काला दिन देखना बाकी था. पिता द्वारा पुत्र को जब गांव लाया गया शव देखकर गांव का माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया, संजय के दो पुत्र थे. पांच दिसंबर, 2013 को माता चंदा देवी का निधन हो गया. अब एक मात्र रजनीश ही संजय का सहारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें