गोपालगंज : शिक्षक के घर डकैती करने पहुंचे डकैत आपस में मैथिल बोल रहे थे. घर में सो रहे परिजनों को अपनी भाषा में जगाया. इसके बाद पूरे परिवार को रस्से से पलंग में बांध दिया और एक-एक कमरे को खंगाला. डकैतों ने करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की.
वारदात को अंजाम देने के बाद चंवर की ओर आराम से भाग निकले. भेड़िया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शंभु प्रसाद की शादी इस साल नौ मार्च को हुई है. डकैतों ने शिक्षक की पत्नी के भी गहने लूट लिये. परिजनों के मुताबिक सभी डकैत नकाबपोश थे. उनके पास तलवार और फरसा जैसे घातक हथियार थे.
लूटपाट का विरोध करने पर परिजनों को बेरहमी से पीटा गया. नगर थाने के पश्चिमी इलाके में डकैती की यह दूसरी घटना है. इसके पहले डकैतों ने चैनपट्टी में घटना को अंजाम दिया था. यहां भी उनकी भाषा छी-छा वाली थी. पुलिस सूत्रों की मानें, तो दोनों घटनाओं को अंजाम एक ही गिरोह के सदस्यों द्वारा दिया गया है.
शिक्षक के दो मोबाइल भी ले गये डकैत : भेड़ियां गांव में शिक्षक के घर डकैती के दौरान डकैतों ने दो मोबाइल भी अपने साथ लेकर चले गये हैं. घर में घुसते ही डकैतों ने मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मोबाइल के लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करने में जुटी है.
चार बजे दी सूचना, छह बजे पहुंची पुलिस : परिजनों ने इसकी सूचना चार बजे नगर थाने में पहुंच कर दी. करीब दो घंटे के बाद पुलिस के पहुंचने का आरोप परिजन लगा रहे थे. इसके पहले चैनपट्टी में हुई डकैती में भी पुलिस पर विलंब से पहुंचने का आरोप परिजनों ने लगाया था.