Advertisement
बिहार बंद का रहा मिला-जुला असर
नियोजित शिक्षकों ने जादोपुर चौक पर एनएच-28 को तीन घंटे तक जाम रखा गोपालगंज : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल बुधवार को सातवें दिन भी जारी रही. नियोजित शिक्षकों ने बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के जिला संयोजक सह सचिव रतिकांत साह के नेतृत्व में नगर के जादोपुर चौक पर एनएच-28 हाइवे को जाम कर […]
नियोजित शिक्षकों ने जादोपुर चौक पर एनएच-28 को तीन घंटे तक जाम रखा
गोपालगंज : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल बुधवार को सातवें दिन भी जारी रही. नियोजित शिक्षकों ने बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के जिला संयोजक सह सचिव रतिकांत साह के नेतृत्व में नगर के जादोपुर चौक पर एनएच-28 हाइवे को जाम कर दिया. लगभग तीन घंटे तक हुए जाम के कारण वाहनों की कतार लग गयी.
घंटों जाम में फंसे वाहनों के कारण यात्री काफी परेशान रहे. यहां बिहार बंद का मिला-जुला असर रहा. आंदोलन को लेकर शिक्षिकाएं भी सड़कों पर उतर आयीं. आंदोलन कर रहे शिक्षक अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते रहे. मौके पर अशोक तिवारी, जयनारायण सिंह, कौशर अली व राजीव रंजन आदि थे.
पुलिस को ङोलना पड़ा आक्रोश
शिक्षकों को एनएच से हटाने को लेकर पहुंची पुलिस को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्थिति देख पुलिस प्रशासन ने वज्र वाहन को मंगा लिया. आंदोलनकारी सरकार के विरुद्धनारे लगाते रहे.
डीइओ परिसर में धरना व प्रदर्शन
डीइओ परिसर में शिक्षक धरना व प्रदर्शन में अड़े रहे. नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनर तले आयोजित धरना व प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डॉ सुशील कुमार सिंह, राकेश भारती व प्रकाश नारायण आदि ने कहा कि किसी भी स्थिति में नहीं डरना है तथा विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज नहीं करनी है. धरने में मन्नूजी पांडेय, शिवेदंद्र कुमार व जमशेद आलम मौजूद थे.
थावे में शिक्षा मंत्री की निकाली शवयात्रा
हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने थावे प्रखंड मुख्यालय से शिक्षा मंत्री की शवयात्रा निकाली. यह दुर्गा मंदिर चौराहा, स्टेशन व बाजार होते हुए थावे बस स्टैंड पर आयी. यहां हड़ताली शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर प्रदीप सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, सुबोध कुमार सिंह, मो अली शेर, अशोक कुमार सिंह व मुरलीधर राय आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement