महिला थाने की पुलिस ने की त्वरित कार्रवाईपिता को सौंपी गयी पीडि़त महिलासंवाददाता गोपालगंजगत तीन वर्षों से ससुराल में बंधक बनी महिला को महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने मुक्त कराते हुए उसके पिता को सौंप दिया. बताते चले कि मांझागढ़ थाने के मीरा टोला गांव की शबनम की शादी इसी थाने के पिपरा गांव के अफताब के साथ हुई थी. शादी के बाद उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा. पति अफताब पत्नी को बेरहमी से पीट कर तथा मायके से आनेवाले किसी से भी नहीं मिलने देता. इतना ही नहीं फोन पर भी अपने मां और पिता से भी बात नहीं करने देता. कभी छुप कर बात कर लेती, तो कई-कई दिन तक भूखे रखता तथा पिटाई करता. पड़ोसी की मदद से शबनम अपने पिता साहेब जान खां से आपबीती बतायी थी. पिता ने सोमवार को महिला थानाध्यक्ष से पुत्री की रक्षा की गुहार लगायी थी. महिला थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए शबनम को उसकी ससुराल से मुक्त कराया तथा पिता साहेब जान खां को सौंप दिया गया.
ससुराल में बंधक बनी महिला मुक्त
महिला थाने की पुलिस ने की त्वरित कार्रवाईपिता को सौंपी गयी पीडि़त महिलासंवाददाता गोपालगंजगत तीन वर्षों से ससुराल में बंधक बनी महिला को महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने मुक्त कराते हुए उसके पिता को सौंप दिया. बताते चले कि मांझागढ़ थाने के मीरा टोला गांव की शबनम की शादी इसी थाने के पिपरा गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement