28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरों पर कसेगी नकेल

छापेमारी कर दर्ज होगी प्राथमिकीबकायेदारों की काटी जायेगी बिजलीसंवाददाता. गोपालगंजअब बिजली चोरों पर कंपनी नकेल कसेगी. बढ़ती बिजली चोरी की घटनाओं को देखते हुए छापेमारी कराये जाने का निर्णय लिया गया है. अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कई निर्देश भी दिये. इस दौरान […]

छापेमारी कर दर्ज होगी प्राथमिकीबकायेदारों की काटी जायेगी बिजलीसंवाददाता. गोपालगंजअब बिजली चोरों पर कंपनी नकेल कसेगी. बढ़ती बिजली चोरी की घटनाओं को देखते हुए छापेमारी कराये जाने का निर्णय लिया गया है. अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कई निर्देश भी दिये. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में बिजली कंपनी के कार्यों की गहन समीक्षा की. उपभोक्ताओं के यहां हर हाल में प्रत्येक महीने 15 तारीख तक विद्युत विपत्र मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया है कि बिजली विपत्र वितरण में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बिजली चोरी को लेकर छापेमारी करने एवं बिजली चोरी में पकड़े गये लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन भी काटे जायेंगे. किसी भी स्थिति में बकाया राशि जमा नहीं करने पर विद्युत कनेक्शन नहीं रहेगा. बैठक में बिजली कंपनी के सभी अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें