28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुनाहां हाइस्कूल में नहीं बंटी छात्रवृत्ति की राशि

पंचदेवरी . पंचदेवरी प्रखंड का जमुनाहां उच्च विद्यालय पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है. कभी विभिन्न योजनाओं की राशि वितरण को लेकर हंगामा, तो कभी नामांकन को लेकर शिक्षकों की गुटबाजी प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. शिक्षकों के आपसी विवाद का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. इस विद्यालय […]

पंचदेवरी . पंचदेवरी प्रखंड का जमुनाहां उच्च विद्यालय पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है. कभी विभिन्न योजनाओं की राशि वितरण को लेकर हंगामा, तो कभी नामांकन को लेकर शिक्षकों की गुटबाजी प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. शिक्षकों के आपसी विवाद का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. इस विद्यालय में 2014-15 की छात्रवृत्ति की राशि अब तक वितरित नहीं की गयी है. इससे छात्र-छात्राओं समेत अभिभावकों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक इंद्रदेव चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षक मेरे आदेश की अवहेलना करते हैं. शिक्षकों से बार-बार छात्र-छात्राओं की कोटिवार सूची की मांग की गयी, लेकिन उनलोगों द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी, जिसके कारण अब तक छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति की राशि से वंचित हैं. इस संबंध में बीइओ अरविंद कुमार का कहना है प्रधानाध्यापक द्वारा राशि की मांग नहीं करने के कारण अब तक विद्यालय को आवंटन नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें