19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेह के आधार पर चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा

गोपालगंज. स्मैक एवं हथियार बिक्री की गुप्त सूचना पर नगर इंस्पेक्टर संजीव सिंह ने चार संदिग्ध युवकों को शहर के शिवजी चौक के समीप से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. इंस्पेक्टर का कहना है कि कुछ दिन पूर्व आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार युवक जेल से छूट कर आया है. गुप्त सूचना मिली थी […]

गोपालगंज. स्मैक एवं हथियार बिक्री की गुप्त सूचना पर नगर इंस्पेक्टर संजीव सिंह ने चार संदिग्ध युवकों को शहर के शिवजी चौक के समीप से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. इंस्पेक्टर का कहना है कि कुछ दिन पूर्व आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार युवक जेल से छूट कर आया है. गुप्त सूचना मिली थी कि युवक अपने गिरोह के साथ बैठक कर रहा है, तभी पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि पकड़े गये युवकों के पास से कुछ नहीं मिला है. दो बाइकों की टक्कर में हॉकर घायलगोपालगंज. बाइक की ठोकर लगने से शहर के हजियापुर निवासी व अखबार हॉकर ब्रजेश सोनी बुरी तरह घायल हो गया. घायल हॉकर को आस-पास के लोग सदर अस्पताल लायेे, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. हॉकर बाइक से कहीं से आ रहे था कि थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ के समीप सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. कार्यपालक अभियंता पर छह लाख की प्राथमिकी दर्जगोपालगंज. कब्रिस्तान की घेरा बंदी के नाम पर छह लाख रुपये का गबन करने के मामले में कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव में कब्रिस्तान की घेरा बंदी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर डीएम कृष्ण मोहन के निर्देश पर मामले की प्राथमिकी महम्मदपुर थाने में दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि अभियंता के द्वारा मात्र 96 हजार रुपये का ही कार्य कराया गया है. वहीं योजना के लिए निर्धारित राशि की चार वर्ष पूर्व ही निकासी कर ली गयी,पर अब तक कार्य पूर्ण नहीं होने को लेकर कार्यपालक अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें