खुशीहाल छापर गांव के बंसवाड़ी में मिली लाश एक दिन पहले किया गया था छात्रा का अपहरणपरिजनों ने मीरगंज थाने में दर्ज की थी शिकायतवारदात के बाद मीरगंज इलाके में फैली सनसनी संवाददाता, मीरगंज मीरगंज थाने के खुशीहाल छापर गांव से अगवा छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी. खून से लथपथ छात्रा का शव मंगलवार को मिला. गांव के ही बंसवाड़ी से मीरगंज पुलिस ने देर शाम शव को बरामद किया. मृतक छात्रा खुशीहाल छापर गांव के निवासी शिवनारायण साह की पुत्री थी. सोमवार को छात्रा का अपहरण किया गया था. सूचना पाकर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइस्कूल की छात्रा का अपहरण प्रेम प्रसंग में कर लिया गया. परिजनों ने छात्रा की तलाश में काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं से उसकी कोई खबर नहीं मिली, तो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मीरगंज पुलिस छात्रा के अपहरण को प्रेम प्रसंग मान कर मामले को गंभीरता से नहीं लिया. दूसरे दिन अगवा छात्रा का शव गांव के बंसवाड़ी में मिली. हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, गांव के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश था. परिजनों का आरोप था कि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती, तो छात्रा की जान बचायी जा सकती थी. परिजन छात्रा के साथ गैंगरेप कर हत्या की आशंका जता पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बोले हथुआ के एसडीपीओ ”छात्रा का प्रेम-प्रसंग में अपहरण कर हत्या किया गया है. कातिल मृतक छात्रा के परिचित है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कातिल को किसी भी हाल पर बख्शा नहीं जायेगा.”कमलाकांत प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी, हथुआ
मीरगंज में अगवा छात्रा की गैंगरेप कर हत्या
खुशीहाल छापर गांव के बंसवाड़ी में मिली लाश एक दिन पहले किया गया था छात्रा का अपहरणपरिजनों ने मीरगंज थाने में दर्ज की थी शिकायतवारदात के बाद मीरगंज इलाके में फैली सनसनी संवाददाता, मीरगंज मीरगंज थाने के खुशीहाल छापर गांव से अगवा छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी. खून से लथपथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement