संवाददाता.गोपालगंज शिक्षक बनने का सपना संजोय अभ्यर्थियों को इसके लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. शिक्षक बनने में देरी के आसार नजर आ रहे हैं. शिक्षा विभाग ने इसकी तिथि में बढ़ोतरी कर दी है. गौरतलब है कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत 29 मार्च को ही संबंधित नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र निर्गत करना था. हाइ तथा प्लस टू स्कूलों में नियुक्त होनेवाले शिक्षकों को अब पांच तथा सात मई को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. पहले इसके वितरित होने की तिथि 23 से 25 मार्च थी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिले की नियोजन इकाइयों को सात अप्रैल को औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर देना होगा. आठ से 22 अप्रैल तक मेधा सूची पर अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. 27 अप्रैल को आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा. इसके बाद मेधा सूची का अनुमोदन व अंतिम प्रकाशन 30 अप्रैल को होगा. पांच मई को नगर पर्षद और नगर पंचायतों के अभ्यथियों के बीच नियुक्ति पत्र बंटेंगे. उधर, प्रारंभिक स्कूलों मंे शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने अप्रैल के तीसरे सप्ताह का समय दिया है. प्रारंभिक स्कूलों के लिए 29 मार्च को नियुक्ति पत्र बांटा जाना था, लेकिन कई नियोजन इकाइयों मे फर्जी टीइटी के सर्टिफिकेट लगे हुए हैं, इसलिए इसमें देरी हो रही है. जिला शिक्षा विभाग ने हाइ तथा प्लस टू स्कूलों के शिक्षक नियोजन में होनेवाली तिथि में बदलाव की पुष्टि की है. शिक्षक नियोजन में देरी की जानकारी मिलते ही शिक्षक अभ्यर्थियों में मायूसी छाने लगी है.
BREAKING NEWS
शिक्षक अभ्यर्थियों को अभी करना पड़ेगा इंतजार
संवाददाता.गोपालगंज शिक्षक बनने का सपना संजोय अभ्यर्थियों को इसके लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. शिक्षक बनने में देरी के आसार नजर आ रहे हैं. शिक्षा विभाग ने इसकी तिथि में बढ़ोतरी कर दी है. गौरतलब है कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत 29 मार्च को ही संबंधित नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement