बेमौसम हुई बारिश से गिरा तापमान, गेहूं की फसल को भारी क्षति
बारिश से लोगों को फायदा कम नुकसान ज्यादा हुआ है. वैसे किसान पहले से ही गन्ना का भुगतान न होने से परेशान हैं. ऊपर से तेज हवा और बारिश ने रही-सही कसर भी पूरा कर दिया. सोमवार की सुबह से मौसम ने करवट लिया और जिले भर में बूंदाबांदी हुई. कहीं थोड़ा तेज, कहीं कम. लेकिन किसानों के लिए मानो आसमान से पानी नहीं, आफत बरस रही हो. शहर में कहीं जलजमाव तो कहीं फिसलन बढ़ी, लेकिन करोड़ों रुपये की गेहूं की फसल बरबाद हो गयी, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है.
गोपालगंज : जिले में सोमवार की सुबह 10 बजे से ही तेज हवा के साथ पानी बरसने लगा, जिससे शहर की सड़कों पर फिसलन बढ़ गयी. कहीं-कहीं जलजमाव हो गया. इससे लोग घरों में रहना ही बेहतर समझा, जिससे दिन भर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. मजबूरन लोग भींगते हुए शहर में आते-जाते दिखे.
कोचिंग और कॉलेज जानेवाले छात्र-छात्राओं को भी भीगना पड़ा. मौसम ने ऐसा करवट लिया कि पूरे दिन बादल सावन की तरह पानी बरसता रहा. शहर की सड़कों पर बाइक और साइकिल चालक परेशान रहे. मिंज स्टेडियम रोड में सड़क पर पानी जमा रहा, जबकि जादोपुर चौराहे पर सड़क के निर्माणाधीन होने से आने-जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
शहर की मुख्य सड़कों पर भी नाले का कचरा फैल गया, जिससे निकल रही बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वीएम स्कूल के आगे नाले के पानी, सब्जी मंडी में नारकीय स्थिति बन गयी. लोगों को उम्मीद नहीं थी कि बारिश ऐसा रुख अपनायेगी.
आज भी छाये रहेंगे बादल : मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के मुताबिक बारिश होने की वजह से सोमवार को जिले का तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे चला गया. अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी बादल छाये रहेंगे और बिजली गरजेगी.
थावे में हमेशा रहता है जलजमाव : थावे . बारिश के कारण थावे बस स्टैंड से थावे बाजार जानेवाली मुख्य सड़क पर जलजमाव हो गया है.
इस कारण लोगों का चलनाकठिन हो गया. इस सड़क पर सालों भर जलजमाव रहता है. लोगों के घरों से निकले पानी के कारण सड़क की स्थिति हमेशा खराब रहती है. सड़क के एक किनारे नाला भी बना, लेकिन वह काम नहीं कर रहा. कूड़ा-कचरा से भरा है, जिस कारण सड़क पर पानी गिरता है. बताते चलें कि यह अरना की तरफ जानेवाली मुख्य सड़क है. बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन इस रास्ते आते-जाते हैं. लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति से वाहन चालक भी इस रास्ते आने से कतराने लगे हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी है.