28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ में मूंग के बीज को लेकर मारामारी

कुव्यवस्था से किसान हरी चादर योजना से वंचित कड़ी धूप में किसानों को मूंग के बीज के लिए उमड़ी भीड़ फोटो 20संवाददाता, हथुआहरी चादर गरमा योजना के तहत किसानों को अनुदान पर मिलनेवाले मूंग के बीज क ो लेकर परेशानी हो रही है. हथुआ प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में कुव्यवस्था के बीच किसानों को […]

कुव्यवस्था से किसान हरी चादर योजना से वंचित कड़ी धूप में किसानों को मूंग के बीज के लिए उमड़ी भीड़ फोटो 20संवाददाता, हथुआहरी चादर गरमा योजना के तहत किसानों को अनुदान पर मिलनेवाले मूंग के बीज क ो लेकर परेशानी हो रही है. हथुआ प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में कुव्यवस्था के बीच किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जा रहा है. कड़ी धूप में 20 से 26 मार्च तक लाइन में लग कर किसानों को परची कटवानी पड़ रही है. लेकिन, कृषकों को धूप से बचने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है. किसान मात्र चार किलो मूंग के बीज के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन भीड़ की वजह से उन्हें बैरंग वापस भी लौटना पड़ रहा है. गुरुवार को महिला-पुरुष सहित हजारों कृषकों क ी भीड़ उमड़ पड़ी. चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया. किसान भवन से परची कटवा कर तीन किलोमीटर मीरगंज स्थित चयनित अनुदानित दुकानों से 102 रुपये में दिया गया, जिससे किसानों को काफी परेशानी हुई. किसान शंभु यादव, बंशीलाल सिंह, जितेंद्र सिंह, अंकित कुमार, नेसार आलम आदि का कहना था कि सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. हालांकि बीएओ ने इस संदर्भ में बताया कि जिले से मात्र दो रजिस्टर होने के कारण दो ही काउंटर चलाये जा रहे हैं. इसको लेकर किसानों की भीड़ बढ़ गयी है. प्रयास किया जा रहा है कि सभी कृषकों को इस योजना का लाभ दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें