21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ में जुलूस को लेकर प्रशासन चौकस

संवाददाता, हथुआआगामी 28 मार्च को रामनवमी पर राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकलनेवाली शोभायात्रा को लेकर प्रशासन चौकस हो गया है. इसको लेकर गांधी सेवा आश्रम में बुधवार को एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की गयी. बैठक में डीजे एवं ऑर्केस्ट्रा पर पाबंदी लगा दी गयी. साथ ही […]

संवाददाता, हथुआआगामी 28 मार्च को रामनवमी पर राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकलनेवाली शोभायात्रा को लेकर प्रशासन चौकस हो गया है. इसको लेकर गांधी सेवा आश्रम में बुधवार को एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की गयी. बैठक में डीजे एवं ऑर्केस्ट्रा पर पाबंदी लगा दी गयी. साथ ही सभी चौक – चौराहों एवं गांव में मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल की तैनाती का निर्णय लिया गया. कार्यकर्ताओं से शोभायात्रा में निकलने वाले रूट चार्ट की जानकारी ली गयी. मौके पर हथुआ इंस्पेक्टर प्रियव्रत, सीओ दिव्य राज गणेश सहित पूर्व हेडमास्टर शिवजी प्रसाद, मुखिया महफूज अंसारी, बासुदेव गुप्ता, संतोष बैठा, पूर्व प्रमुख विजय सिंह हसन रजा खां, सहित कार्यकर्ता रवि, उपेंद्र शर्मा, बिटू, सोनन, सुरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे. मीरगंज संवाददाता के अनुसार, राज स्कूल परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी,. जिसमें वक्ताओं ने एक स्वर में शांति बहाल रखने की बात कही. हथुआ के सीओ ने बताया कि लाइसेंस लेने के पश्चात दिये गये निर्देशों का पालन करना जरूरी है. हथुआ के एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. मौके पर नगर अध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद, आनंद यादव, राजेश गुप्ता, मिथिलेश तिवारी, मोहन नेता, शौकत अली, राजेश केसरी, भाजपा नेता विनोद कुमार, आकाश केसरी, अनमोल केसरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें