35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष सहित बहादुर बच्चों को निदेशक ने किया सम्मानित

बचाव अभियान के लिए स्थानीय लोगों की हुई सराहना दो दिन पूर्व ही दुर्घटनाग्रस्त हुई थी स्कूल बस संवाददाता, गोपालगंज शहर के कैथवलिया स्थित सीबीएसइ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को एक सभा का आयोजन कर मांझा थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा स्कूली बच्चों को उनकी बहादुरी के लिए स्कूल के निदेशक जितेंद्र प्रसाद ने […]

बचाव अभियान के लिए स्थानीय लोगों की हुई सराहना दो दिन पूर्व ही दुर्घटनाग्रस्त हुई थी स्कूल बस संवाददाता, गोपालगंज शहर के कैथवलिया स्थित सीबीएसइ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को एक सभा का आयोजन कर मांझा थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा स्कूली बच्चों को उनकी बहादुरी के लिए स्कूल के निदेशक जितेंद्र प्रसाद ने सम्मानित किया. निदेशक ने थानाध्यक्ष को शाल तथा बच्चों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. जिन स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया उनमें काफिल आलम, प्रिंस तथा रितिक शामिल हैं. ये सम्मान उन्हें बचाव अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया. ज्ञात हो कि गुरुवार को सीबीएसइ स्कूल की बस मांझा के फुलवरिया में अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें कुछ बच्चे घायल हो गये थे. इसी बचाव अभियान में इन बच्चों ने एक दूसरे की मदद से सबको अस्पताल पहुंचाया था. इसमें मांझा थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा स्थानीय निवासी मांड़नुपर के अनिल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, पिपरा के जाकिर हुसैन, तेज प्रताप आदि का सराहनीय योगदान रहा था. मौके पर स्कूल के प्राचार्य अमरेश श्रीवास्तव, शिक्षक विवेक वर्णवाल, वशिष्ठ कुमार, एजाज अहमद, मुकेश कुमार, शक्ति कुमार, माधुरी कुमारी, रंजना कुमारी, हनी वर्णवाल, अभिषेक श्रीवास्तव सहित सभी बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें