गोपालगंज. नगर के प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में सेवानिवृत्त प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों व उनके आश्रितों की एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय एवं प्रधान सचिव छोटे लाल प्रसाद गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की. नेता द्वय ने 1/1/71 से 31/3/73 तक के अंतरवेतन पर 12.5 प्रतिशत ब्याज के संबंध में चर्चा की. उनलोगों ने कहा कि इस जिले में संबंधित शिक्षकों को छह प्रतिशत का भुगतान किया गया है. नेताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय ने 12.5 प्रतिशत ब्याज देने का आदेश दिया है. श्री उपाध्याय ने कहा कि वैसे शिक्षक-शिक्षिका जो इससे संबंध रखते हैं, वे यथाशीघ्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर अपना नाम जुड़वाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि सामूहिक रूप से याचिका दायर की जा सके. मौके पर राजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, सर्वानंद मिश्र, मार्कंडेय मिश्र, चंद्र किशोरी देवी व निर्मला देवी आदि थे.
सेवानिवृत शिक्षकों की बैठक
गोपालगंज. नगर के प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में सेवानिवृत्त प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों व उनके आश्रितों की एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय एवं प्रधान सचिव छोटे लाल प्रसाद गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की. नेता द्वय ने 1/1/71 से 31/3/73 तक के अंतरवेतन पर 12.5 प्रतिशत ब्याज के संबंध में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement