मामला पूर्व जिला पार्षद से रंगदारी मांगने का संवाददाता, भोरे भोरे प्रखंड प्रमुख के भाई बुच्ची सिंह को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह ही जेल भेज दिया. बुच्ची सिंह की गिरफ्तारी के लिए चार थानों की पुलिस को लगाया गया था. गिरफ्तार बुच्ची सिंह के ऊपर पूर्व जिला पार्षद सीता देवी से रंगदारी मांगने, घर तोड़ने व दलित उत्पीड़न का आरोप था. वहीं उनकी गिरफ्तारी के बाद भोरे पुलिस के विरूद्ध लोगों में काफी आक्रोश है. बता दें कि भोरे की पूर्व जिला पार्षद सीता देवी ने गांधी स्मारक हाइ स्कूल के खेल मैदान के समीप अपना मकान बनवा रखी है. सीता देवी ने लगभग तीन माह पूर्व भोरे थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें बुच्ची सिंह, भोरे प्रमुख कलावती देवी सहित आधा दर्जन लोगों पर घर पर हथियार सहित आ कर रंगदारी मांगी, नहीं देने पर उन लोगों द्वारा सीता देवी के घर को तोड़ दिया. सीता देवी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इधर, शुक्रवार की रात भोरे थानाध्यक्ष गौतम कुमार, विजयीपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, कटेया थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार एवं उचकागांव थानाध्यक्ष ने एक साथ बुच्ची सिंह के आवास पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही बुच्ची सिंह को जेल भेज दिया गया.
भोरे प्रमुख के भाई बुच्ची सिंह गिरफ्तार
मामला पूर्व जिला पार्षद से रंगदारी मांगने का संवाददाता, भोरे भोरे प्रखंड प्रमुख के भाई बुच्ची सिंह को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह ही जेल भेज दिया. बुच्ची सिंह की गिरफ्तारी के लिए चार थानों की पुलिस को लगाया गया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement