24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दोष परीक्षार्थी घंटों बैठा थाने में

कई निर्दोष भी पुलिस की चपेट में परीक्षा केंद्रों के पास राहगीरों का चलना मुश्किल संवाददाता. गोपालगंजनकल करने और रोकने की मची होड़ का खामियाजा सीधे-साधे लोग भी भुगतने को विवश हैं. सवाल प्रशासन की व्यवस्था पर खड़ा हुआ है. गुरुवार को श्रीराम कुमार गुप्ता नाम परीक्षार्थी मैट्रिक का परीक्षा देने आया था. उसकी परीक्षा […]

कई निर्दोष भी पुलिस की चपेट में परीक्षा केंद्रों के पास राहगीरों का चलना मुश्किल संवाददाता. गोपालगंजनकल करने और रोकने की मची होड़ का खामियाजा सीधे-साधे लोग भी भुगतने को विवश हैं. सवाल प्रशासन की व्यवस्था पर खड़ा हुआ है. गुरुवार को श्रीराम कुमार गुप्ता नाम परीक्षार्थी मैट्रिक का परीक्षा देने आया था. उसकी परीक्षा द्वितीय पाली में थी. वह कुछ समय पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया, ज्योहीं वह परीक्षा केंद्र के पास पहुंचा पुलिस जवानों ने उसे नकल कराने का आरोप लगा कर थाना पहुंचा दिया, जबकि वह अपना एडमिट कार्ड दिखाता रहा. बाद में एसडीओ के निर्देश पर छोड़ा गया. वहीं एम एम उर्दू विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र से गुजरनेवाली सड़क से आ रहे सत्य प्रकाश नाम इंजीनियरिंग के छात्र को पकड़ लिया गया. उसके अभिभावक आकर अर्थदंड देकर छुड़ा कर ले गये. वहीं डीएवी विद्यालय रोड में कई राहगीर पुलिस की लाठियों से पीटा गया. आमलोगों का कहना है कि प्रशासन राजस्व के लिए सब कुछ कर रहा है. फिलहाल मैट्रिक परीक्षा की वर्तमान लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गया है.क्या कहते हैं एसडीओ”परीक्षार्थी की परीक्षा द्वितीय पाली में थी वह बाउंड्री के पास थे, जिसे पुलिस पकड़ा. सूचना मिलते हीं उसे छुड़वा दिया गया है. सड़कों पर अवैध ढंग से किसी को नहीं पकड़ा जा रहा है. नकल रोकने के लिए सारा कार्य किया जा रहा है. इसमे सबको सहयोग अपेक्षित है. रेयाज अहमद खांएसडीओ गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें