गोपालगंज . रालोसपा के जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता रालोसपा के जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह ने की. बैठक में आगामी पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित किसान नौजवान महारैली की तैयारियों की समीक्षा की गयी.
इस दौरान अलग-अलग कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयीं, ताकि जिले से अधिक -से -अधिक किसान नौजवान महारैली में शामिल हो, जबकि जिला महात्मा फुले समता परिषद के जिलाध्यक्ष अवध लाल कुशवाहा ने बैठक कर महारैली को सफल बनाने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया. इस मौके पर रामाशंकर सिंह, राजबल कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, पारस पाल, अरविंद कुशवाहा, डॉ सुभाष कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या मे किसान मौजूद थे.