गोपालगंज: शहर के शिवाजी चौक स्थित आइटी पार्क में सोमवार से अधिकारियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू हुआ. जेलर समेत विभिन्न विभागों के 17 कर्मी कंप्यूटर के प्रशिक्षण ले रहे हैं.
संस्था के निदेशक परवेज आलम ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सरकारी कर्मियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ग्रुप सी के 20 कर्मियों को प्रशिक्षण में शामिल होना था, लेकिन तीन कर्मी पहले दिन ही अनुपस्थित रहे. प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों को अपने विभाग का कार्यकाल ऑनलाइन करना होगा. साथ ही वेतन वृद्धि के लिए जांच परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
प्रशिक्षण में जेला निर्मल कुमार, लघु सिंचाई विभाग के दीपक कुमार, विनय कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, श्यामानंद कुमार, कृष्णा पंडित, नितेश कुमार, संजय सिंह, अनुज, सारण नहर प्रमंडल के मनोज कुमार, सुनील कुमार, पीएचइडी विभाग के राकेश कुमार, महफूज आलम, मो अमजद आदि शामिल थे.