गोपालगंज : राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर, एनपीआर) के निर्माण कार्य में तेजी आ गयी है. जिले के कई स्थलों पर एनपीआर निर्माण का कार्य किया जा रहा है. अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में एनपीआर निर्माण कार्य की गहन जांच पड़ताल की. उन्होंने एनपीआर निर्माण को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिया.
उन्होंने एनपीआर निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एनपीआर निर्माण का कार्य किया जाय. वहीं एनपीआर बनवाने वाले लोगों को भी उन्होंने अपने सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कार्ड है जो पांच वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए आवश्यक है. जिसमें उस व्यक्ति से जुड़ी सभी जानकारियां एक ही कार्ड के माध्यम से मिल जायेगी. उन्हें एनपीआर बनाने के लिए सभी प्रकार की जानकारियां देना आवश्यक है.
ताकि उनके एनपीआर के सभी कॉलम पूर्ण रूप से भरे जा सके और सभी प्रकार की जानकारियां एनपीआर के माध्यम से मिल सके. वहीं एनपीआर में लगे कर्मी अंशु कुमार ने बताया कि सदर प्रखंड में वार्ड नं 10 और 26 तथा डीएवी हाई स्कूल में वार्ड नं 25, हरिशंकर सिंह पब्लिक स्कूल में वार्ड नं 27 और 28, राजकीय मध्य विद्यालय हजियापुर में वार्ड नं 7 और 8 तथा बेसिक स्कूल में वार्ड नं 17 और 19 का एनपीआर बनाने का कार्य चल रहा है.
अपर समाहर्ता ने बताया कि यह कार्य लोगों के लिए अति आवश्यक है. लोगों को बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए. इस मौके पर बीडीओ चंद्रमोहन पाठक सामाजिक कार्यकर्ता बबलू पांडेय, वार्ड पार्षद जयहिंद प्रसाद आदि मौजूद थे.