31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधा लगा कर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

भोरे : स्वतंत्रता दिवस पर पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ भोरे में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. आर्याश संस्थान, भोरे द्वारा संचालित एपीएस स्कूल भोरे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ दो विधान पार्षद भी शामिल हुए. पर्यावरण बचाने को लेकर उक्त संस्थान द्वारा चलायी गयी मुहिम का हिस्सा बने विधान […]

भोरे : स्वतंत्रता दिवस पर पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ भोरे में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. आर्याश संस्थान, भोरे द्वारा संचालित एपीएस स्कूल भोरे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ दो विधान पार्षद भी शामिल हुए.

पर्यावरण बचाने को लेकर उक्त संस्थान द्वारा चलायी गयी मुहिम का हिस्सा बने विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज हम सांस भी लेते हैं तो उसमें ऑक्सीजन के साथ कई जहरीली गैस भी हमारे शरीर के अंदर पहुंच जाती है. इसका प्रमुख कारण बढ़ती आबादी है, जिसकी वजह से काफी तेजी सेपेड़ों की कटाई जारी है. इसलिए आम से लेकर खास लोगों को भी इस मुहिम में आगे आना होगा. इस दौरान विद्यालय परिसर में आम के पौधे लगाये गये.

मौके पर मौजूद विधान पार्षद सुनील सिंह ने कहा कि पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने कई ऐसी योजनाएं लागू की है, जिससे ना सिर्फ पर्यावरण को लाभ होगा , साथ ही बाग लगाने से किसानों की माली हालत भी सुधरेगी. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय कुमार शाही, मुकुल राय, शंभु सिंह, वशिष्ठ सिंह, अशोक कुमार सिंह, दीपक उर्फ मुन्ना सिंह, लल्लू राय, जिप उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, योगेंद्र सिंह, ब्रज भूषण तिवारी अखिलेश पांडेय समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें