21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाली पड़े बेड, वार्डो में लटके ताले, डॉक्टरों की हड़ताल 14वें दिन भी रही जारी

गोपालगंज : 23 फरवरी से लगातार कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टरों की जारी हड़ताल के बाद चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है. हड़ताल के कारण वार्डो में लटके तालों के साथ ही बेड खाली पड़े हैं. मरीज प्राइवेट क्लिनिकों का सहारा ले रहे हैं. एक – दो वार्ड खुल भी रहा है, तो भीड़ उमड़ रही है. इलाज कम […]

गोपालगंज : 23 फरवरी से लगातार कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टरों की जारी हड़ताल के बाद चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है. हड़ताल के कारण वार्डो में लटके तालों के साथ ही बेड खाली पड़े हैं. मरीज प्राइवेट क्लिनिकों का सहारा ले रहे हैं. एक – दो वार्ड खुल भी रहा है, तो भीड़ उमड़ रही है. इलाज कम अस्पताल में आपा-धापी ज्यादा है. एक नजर सोमवार के हालात पर.
दृश्य एक
इनरवां की फूलजहां बेगम अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को लेकर इमरजेंसी के गेट पर बैठी है. इसके बेटे के हाथ का प्लास्टर हुआ था, जो खराब हो चुका है. ओपीडी से इमरजेंसी तक चक्कर लगा कर वह थक चुकी है. प्रत्येक लोग से इलाज के लिए वह डॉक्टर का पता पूछ रही है, लेकिन उसका इलाज नहीं हुआ.
दृश्य दो
यह शल्य चिकित्सा और हड्डी रोग कक्ष है. दोनों में ताले लटके हैं. मरीज यहां आकर इंतजार करके लौट जा रहे हैं, लेकिन सोमवार को इसका ताला नहीं खुला, जबकि अस्पताल में हड्डी रोग के नियमित डॉक्टर हैं. ये साहब अपने नर्सिग होम में व्यस्त हैं.
दृश्य तीन
डॉक्टर सिन्हा ओपीडी में बैठक हैं. कल तक ये ब्लड बैक का काम देखते थे. सोमवार को मरीजों का इलाज कर रहे हैं . इनके पास चेकअप करानेवालों की भीड़ है. कुछ ऐसा ही नजारा है महिला वार्ड का. यहां सैकड़ों महिलाएं इलाज कराने के लिए बेचैन हैं.
दृश्य चार
यह मरीजों के भरती होने का वार्ड है. लगातार 14 दिन से जारी हड़ताल के बाद बेड खाली हो चुके हैं. मरीज यहां से प्राइवेट में इलाज के लिए जा चुके हैं. अब मरीजों का भरोसा टूटने लगा है.
हड़ताली डॉक्टर पटना रवाना
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पर हड़ताल में चल रहे संविदा पर कार्यरत डॉक्टर सोमवार को पटना रवाना हो गये. ये सभी डॉक्टर पटना राजभवन पर प्रदर्शन करेंगे. जिले में 32 एमबीबीएस तथा 13 डॉक्टर डेटिंस्ट संविदा पर कार्यरत हैं. सभी 43 पटना गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें