28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली शराब कर देगी आंख खराब

गोपालगंज. होली पर जरा संभल कर दारू का सेवन करें. कहीं ऐसा न हो कि आपके हाथ नकली शराब लग जाये और जश्न का मजा खराब हो जाये. बिना जांचे-परखे शराब का सेवन करना आपकी सेहत के लिए घातक हो सकता है. इससे आपकी आंख की रोशनी तक जा सकती है. इस बार भी नकली […]

गोपालगंज. होली पर जरा संभल कर दारू का सेवन करें. कहीं ऐसा न हो कि आपके हाथ नकली शराब लग जाये और जश्न का मजा खराब हो जाये. बिना जांचे-परखे शराब का सेवन करना आपकी सेहत के लिए घातक हो सकता है. इससे आपकी आंख की रोशनी तक जा सकती है. इस बार भी नकली शराब की खेप जिले में पहुंच चुकी है. बुधवार को अंगरेजी और देसी मदिरा के साथ बियर की बिक्री में भी करीब 55 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. गुरु वार को यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है.होली के दौरान शराब की बिक्री में दोगुना की वृद्धि हो जाती है. ऐसे में शराब माफिया नकली शराब को ज्यादा-से-ज्यादा बेचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. हालांकि आबकारी विभाग इस पर कड़ी नजर रख रहा है. बावजूद इसके बाजार में विभिन्न ब्रांडों की अधिक तीव्रता वाली मदिरा मौजूद है. शहर के प्रमुख एमडी डॉ शंभुनाथ सिंह का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के लिए ईथाइल अल्कोहल के बजाय मिथाइल अल्कोहल का सेवन नुकसानदायक है, जो कई बार जानलेवा हो जाती है.नकली शराब से नुकसान-पेट में दर्द की शिकायत होती है.-मात्रा अधिक होने पर मृत्यु संभव.-लीवर भी खराब हो सकता है.-आंख की रोशनी जा सकती है.खरीदने में रखें सावधानी-अधिकृत दुकान से करें खरीदारी.-तय मूल्य से कम मिलने पर न लें.-बोतल पर होलोग्राम की जांच करें.-पाउच वाली शराब प्रयोग न करें.-दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह लें.दर्ज कराएं अपनी शिकायतअवैध शराब की बिक्री करनेवालों पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम नजर रखेगी. अंगरेजी, देसी, बियर और मॉडल शॉप में दोनों विभागों की टीमें जांच कर रही हैं. नकली और पाउच वाली शराब मिलने पर आप आबकारी विभाग के अधिकारी से 9473400642 पर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें