-इफकों ने किया प्रयास -मीरगंज में लगा क्राप सेमिनार -बताये गये उर्वरक एवं मीटी जांच के गुण-खाद के लिये मिलेगी किसानों सीसी एकाउंट फोटो न.24इफको की कार्यशाला में पदाधिकारी व अध्यक्षसंवाददाता.गोपालगंजहथुआ मे नया रेक प्वाइंट की शुरुआत अप्रैल-मई में हो जायेगी. इससे जिला के किसानों को समय पर खाद की प्राप्ति होगी. उक्त बातें प्वाइंट रजिस्टार एवं इफकांे के निदेशक प्रेमचंद मुंशी ने बताया. इफकों द्वारा मीरगंंज में क्राप सेमिनार का आयोजन किया गया. निदेशक ने मौके पर किसानों को उचित मात्रा में उर्वरक प्रयोग का गुण बताया तथा मीटी जांच के फायदे को बताया. उन्होंने कहा कि किसान सहकारिता से जुड़े. किसानों को उर्वरक खरीदारी के लिये को-ऑपरेटिव बैंक से कैश क्रेडिट लोन उपलब्ध कराये जायेंगे. ताकि ससमय वे उर्वरक खरीद सकें. इफकों सहकारिता के साथ किसानों के सर्वाधिक विकास के लिये कृत संकल्प है. जानकारी के अभाव में किसान उचित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग नहीं कर पाते है जिससे खर्च और उत्पादन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है. कार्यक्रम सीसीबी गोपालगंज के अध्यक्ष महेश राय की अध्यक्षता मे किया गया तथा सभा का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन इफकों के क्षेत्र पदाधिकारी अभिजित कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में इफकों के अधिकारी वाईपी सिंह, एके सिंह सहित कई गण्यमान्यों ने अपने विचार दिये. इससे सैकड़ों किसानों ने लाभ उठाया.
BREAKING NEWS
अप्रैल-मई से हथुआ मे चालू होगा नया रेक प्वाइंट
-इफकों ने किया प्रयास -मीरगंज में लगा क्राप सेमिनार -बताये गये उर्वरक एवं मीटी जांच के गुण-खाद के लिये मिलेगी किसानों सीसी एकाउंट फोटो न.24इफको की कार्यशाला में पदाधिकारी व अध्यक्षसंवाददाता.गोपालगंजहथुआ मे नया रेक प्वाइंट की शुरुआत अप्रैल-मई में हो जायेगी. इससे जिला के किसानों को समय पर खाद की प्राप्ति होगी. उक्त बातें प्वाइंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement