-प्रशासन ने दिया आठ दिनों का अल्टीमेटम -माधव हाई स्कूल के पास किया गया है अतिक्रमण प्रभात इंपैक्टसंवाददाता, मांझामाधव हाइस्कूल के पास अवैध रूप से गुमटी व होटल रख कर सरकारी जमीन के अतिक्रमण करने के मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.विदित हो कि पिछले दस वर्षों से अवैध रूप से जमीन का अतिक्रमण कर गुमटी व होटल रख कर उसमें नशीले पदार्थों की बिक्री की जाती है. वहीं प्रभात खबर मे अतिक्रमण के विरुद्ध नहीं हो रही कार्रवाई शीर्षक से खबर छपने के बाद नींद से जागे प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई का निर्णय लेते हुए सभी दुकानदरों से आठ दिनों में पूरी सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है. विदित हो कि इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य चंद्रभूषण पाठक ने स्थानीय सीओ को आवेदन देकर अतिशीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की थी.वहीं प्रशासन के अधिकारी बीडीओ विनोद कुमार ,स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने पूरे दुकानदारों को कड़े शब्द में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आठ दिनों के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो एफआइआर दर्ज की जायेगी. विद्यालय प्रशासन व प्रभात खबर की इस पहल से छात्र-छात्राओं मे खुशी का माहौल है.
BREAKING NEWS
अतिक्रमण नहीं हटाने पर होगी कार्रवाई
-प्रशासन ने दिया आठ दिनों का अल्टीमेटम -माधव हाई स्कूल के पास किया गया है अतिक्रमण प्रभात इंपैक्टसंवाददाता, मांझामाधव हाइस्कूल के पास अवैध रूप से गुमटी व होटल रख कर सरकारी जमीन के अतिक्रमण करने के मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.विदित हो कि पिछले दस वर्षों से अवैध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement