19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ के चार डॉक्टर हड़ताल पर

अस्पताल में चरमरायी स्वास्थ्य सेवाएं, मरीजों को हो रही परेशानी फोटो 14संवाददाता, हथुआहथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में संविदा डॉक्टर के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गयी हैं. दूर-दराज से आये मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा. बिहार राज्य संविदा चिकित्सक संघ के निर्णय के आलोक में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के चार डॉक्टर […]

अस्पताल में चरमरायी स्वास्थ्य सेवाएं, मरीजों को हो रही परेशानी फोटो 14संवाददाता, हथुआहथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में संविदा डॉक्टर के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गयी हैं. दूर-दराज से आये मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा. बिहार राज्य संविदा चिकित्सक संघ के निर्णय के आलोक में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के चार डॉक्टर सोमवार से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. यहां प्रतिदिन चार सौ के मरीज ओपीडी में एवं 30 के करीब इमरजेंसी में इलाज के लिए आते हैं. वर्तमान में मरीजों की बड़ी संख्या के सामने मात्र तीन नियमित डॉक्टर हंै. सर्वाधिक परेशानी मंगलवार की सुबह आउट डोर में हो सकती है. इसके अलावा अस्पताल में परिवार कल्याण पखवारा क ी सफलता पर भी ग्रहण लग गया है. डॉक्टरों की इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से ओपीडी तो दूर अब इमरजेंसी भी चलाना कठिन हो गया है. हड़ताल पर गये डॉ अर्जुन राय, डॉ संजीव कुमार, डॉ पीयूष कुमार, डॉ ममता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें