Advertisement
गोपालगंज की 16 सदस्यीय टीम बनी
गोपालगंज : प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी के लिए गोपालगंज की 16 सदस्यीय टीम का चयन गुरुवार को किया गया. ट्रायल के दूसरे दिन मिंज स्टेडियम में 33 खिलाड़ी पहुंचे. क्रिकेट समिति ने खिलाड़ियों का ट्रायल लेने के बाद 16 खिलाड़ियों का चयन किया. चयनित खिलाड़ियों में सात बल्लेबाज, सात गेंदबाज व दो विकेट […]
गोपालगंज : प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी के लिए गोपालगंज की 16 सदस्यीय टीम का चयन गुरुवार को किया गया. ट्रायल के दूसरे दिन मिंज स्टेडियम में 33 खिलाड़ी पहुंचे. क्रिकेट समिति ने खिलाड़ियों का ट्रायल लेने के बाद 16 खिलाड़ियों का चयन किया. चयनित खिलाड़ियों में सात बल्लेबाज, सात गेंदबाज व दो विकेट कीपर शामिल हैं.
टूर्नामेंट में बिहार के सभी 38 जिलों की टीम शिरकत करेगी. सभी टीमों के खिलाड़ियों का चयन क्रिकेट विशेषज्ञों द्वारा ट्रायल लेने के बाद किया जा रहा है. इस चैंपियन ट्रॉफी का मुख्य उद्देश्य शहरी व ग्रामीण इलाके में छिपी खिलाड़ियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर लाने का है. प्रभात खबर खेल और खिलाड़ियों में गहरी दिलचस्पी रखता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है. क्रिकेट विशेषज्ञों की जिस टीम ने खिलाड़ियों का ट्रायल लिया, उनमें कुमार गिरि, अमित कुमार, अमिताभ सिन्हा, रितेश बंटी शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में जिले की जो संस्थाएं प्रभात खबर को सहयोग कर रही हैं, उनमें अरार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल तथा विद्या नगर स्थित राष्ट्रीय विकास विद्यालय शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement